Breaking News

कोरबा,@चोरी के सामान को बरामद करवाने के दौरान चोर ने पुल से लगाई छलांग हुआ घायल

Share


कोरबा,09 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। चोर की निशानदेही पर चोरी किए गए सामानों की बरामदगी के लिए ले जाने के दौरान आरोपी पुलिसकर्मियों को धक्का देकर पुल से कूद पड़ा। उसकी इस हरकत से जहां पुलिस परेशान रही वहीं चोटिल चोर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना दीपका में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक जितेश चंद्र सिंह 08 फरवरी को स्टाफ एवं गवाहों के साथ थाना दीपका में दर्ज चोरी की धारा 457,380 भादवि के आरोपी विकास हिमधर को अभिरक्षा में लेकर चोरी के जेवरात की जप्ती कार्यवाही के लिए रवाना हुआ था । इसके बाद विकास हिमधर पिता टेकलाल निवासी कोरबा बुधवारी बस्ती को उसके द्वारा पुलिस को बताए अनुसार कि उसने चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवर को प्लास्टिक के पन्नी में लपेटकर सर्वमंगला रेलवे ब्रिज के पहले पिलर में लगे लोहे के स्ट्रख्र के नीचे छिपा कर रखा है, बताने पर उसे बरामद करने के लिए ले जाया जा रहा था के इसी दौरान रेलवे पुल के ऊपर पहुंचने पर विकास हिमघर आरक्षक अभिजीत को धक्का देकर रेलवे पुल से भागने लगा और फिर नीचे छलांग लगा दिया। पानी / रेत की बजाय जमीन में गिरने से उसके हाथ-पैर में गंभीर चोटें आई है। पुलिसकर्मियों ने तत्काल पीछा करते हुए आरोपी को धर दबोचा एवं देर न करते हुए उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया । आरोपी विकास हिमधर के विरुद्ध कुसमुंडा थाना में धारा 224 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।प्रकरण में एक अन्य आरोपी हिमांशु साहू को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया।


Share

Check Also

खड़गवां@17 वर्षों से खडग़वां की कुर्सी पर जमे एसडीओ-शासन की सर्जरी से अछूते

Share फील्ड में हमेशा व्यस्त दिखने वाले एसडीओ…17 साल से नहीं छोड़ी खडग़वां की कुर्सी …

Leave a Reply