कोरबा,08 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। जिले में हाँथियो की संख्या बढ़ने से आयेदिन ग्रामीण अंचलो में हांथी विचरण करते दिख जा रहे है के कब हांथी झुण्ड के साथ गांव में आ धमके जिससे ग्रामीण दहसत में है । कटघोरा वन मंडल के दूरस्थ क्षेत्र में जहां हाथी मौजूद हैं वहीं हरदीबाजार मुख्यालय से लगे ग्राम रेकी में आज सुबह हाथियों का झुंड जंगल में विचरण करते देखा गया। आबादी इलाके के नजदीक जंगल में हाथियों के देखे जाने से ग्रामीणों में उत्सुकता के साथ दहशत का भी माहौल व्याप्त हो गया ।ग्रामीणों द्वारा लगभग एक दर्जन हाथी यहां होना बताया जा रहा है। इन हाथियों को ग्रामीणों ने काफी नजदीक से देखा। आज सुबह एक ग्रामीण रामपुर धौराभाठा निवासी संतोष हाथियों के साथ सेल्फी ले रह था के अचानक एक हांथी ने पिछा किया जिससे बचने के लिए भागते वक¸्त ढलान वाली जगह पर चढ़ते वक्त फिसल कर गिर पड़ा और उसके बाएं हाथ,चेहरा व शरीर हिस्सों में चोट पहुंची । इसकी सूचना मिलने पर डायल 112 वाहन मौके पर पहुंचा और घायल ग्रामीण को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों ने इसकी खबर वन विभाग को दी। सूचना पाते ही वनकर्मी और अधिकारी भी मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को हिदायत दे रहे हैं कि वे हाथियों से दूर रहें। बता दें कि कोरबा के पड़ोसी जिला जांजगीर चांपा में हाथियों का दल पहुंच चुका है। माना जा रहा है कि जंगली रास्ते से होते हुए इन्हीं हाथियों के दल ने हरदी बाजार रेकी के जंगल में दस्तक दी है। कहा जा सकता है कि हाथियों के आने-जाने का यह एक नया रास्ता तैयार हो गया है। समय रहते हाथियों को रोकने के लिए वन विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठढ्ढता है तो वह दिन दूर नहीं जब हाथियों का शहर की ओर चला आना कोई बड़ी बात नहीं होगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur