कोरबा,@एसईसीएल मानिकपुर खदान में नियोजित ठेका कंपनी पर कोयले की अफरा-तफरी करने का आरोप

Share


-राजा मुखर्जी-
कोरबा, 0७ फरवरी 2023 (घटती-घटना)।जिले में संचालित हो रही एसईसीएल की खदानों में कई कारणों से विवाद की स्थिति कायम है। संगठित गिरोह के द्वारा पिछले वर्ष तक कोयला की चोरी की जा रही थी। अब यह काम दूसरे रूप में शुरू हो गया है। मानिकपुर खदान में नियोजित कलिंगा ठेका कंपनी पर एक संगठन ने कोयले की अफरा-तफरी करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है, कि कंपनी के कर्मचारी खदान से बाहर चोरी छिपे कोयले की चोरी कर उसे बेच रहे है। एसईसीएल की खदानों से कोयला चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही। पहले जहां खदान से बाहर के चोरों पर कोयले की चोरी करने के आरोप लगते रहे , वहीं अब खदान के भीतर काम करने वाली ठेका कंपनियों के कर्मचारियों की भूमिका पर सवाल उठाया जा रहा है। खदान में नियोजित कलिंगा ठेका कंपनी के कर्मचारियों पर कोयले की अफरा-तफरी करने का आरोप लगाया गया है। कुछ भू-विस्थापितों की रोजगार संबंधी समस्या का समाधान करने ठेका कंपनी के कार्यालय पहुंचे थें जहां अवैध रुप से कोयले का ढेर लगा हुआ था। उन्होंने बताया, कि मेस चलाने के नाम पर कोयला मंगाया जाता है फिर उसे खदान से बाहर किसी को बेच दिया जाता है। इस संबंध में उन्होंने प्रबंधन और पुलिस को भी जानकारी दी लेकिन उनके द्वारा इस दिशा में किसी तरह का ध्यान नहीं दिया गया। खदान के भीतर ही काम करने वाली ठेका कंपनी के कर्मचारी जिस तरह से कोयला चोरी के कार्य में लगे हुए हैं वह एक गंभीर मसला है। इस दिशा में पुलिस और प्रबंधन दोनों को ध्यान देने की जरूरत है ताकी काले हीरे की चोरी को रोका जा सके।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply