- संवाददाता –
कोरबा,0६ फरवरी 2023 (घटती-घटना)। जनपद पंचायत कोरबा की उपाध्यक्ष श्रीमती कौशल्या बाई के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव अब विवादों में फंसता नजर आ रहा है। दरअसल मोनिका भगत पति अरविंद भगत वर्तमान में जनपद पंचायत कोरबा के क्षेत्र क्रमांक 20 गोडमा से जनपद सदस्य है । जिन्होंने कोरबा जनपद अध्यक्ष हरेश कंवर, जनपद सदस्य नंदकुमार कंवर, संतोष लकड़ा, नरेंद्र पटेल, जनपद सदस्य सावित्री गांगुली के पुत्र आशीष गांगुली, रविशंकर राठिया, किशन कोसले पर षड्यंत्र पूर्व उनका हस्ताक्षर कर कौशल्या बाई के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने का आरोप लगाया है। मोनिका भगत के अनुसार अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी। उन्हें मामले की जानकारी तब हुई जब कलेक्टर की ओर से एक पत्र दिया गया।। उन्होंने इस मामले में यह भी जानकारी प्रदान की कि पूर्व में कोरबा जनपद अध्यक्ष हरेश कंवर के विरुद्ध जब अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा था तब उन्होंने उस पत्र पर हस्ताक्षर किया था ,लेकिन अभी लाए गए कौशल्या बाई के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर उन्होंने दस्तखत नहीं किए हैं ढ्ढ जिसके विरुद्ध उन्होंने सिविल लाइन रामपुर में लिखित शिकायत की है ढ्ढ मोनिका भगत ने कोरबा जनपद अध्यक्ष हरेश कंवर, जनपद सदस्य नंदकुमार कंवर, संतोष लकड़ा, नरेंद्र पटेल, जनपद सदस्य सावित्री गांगुली के पुत्र आशीष गांगुली, रविशंकर राठिया, किशन कोसले पर पैसों का प्रलोभन देने के साथ ही जान से मारने की धमकी देने की भी आरोप लगाया हैं ढ्ढ अब देखना है के अविश्वास प्रस्ताव पर की गई शिकायत पर आने वाले दिनों में कार्यवाही होती भी है के नहीं ?
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur