बिलासपुर ,05 फरवरी 2023 (ए)। भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ द्वारा प्रत्येक लोकसभा में भ्रष्टाचार हटाओ छत्तीसगढ़ बचाओ अभियान के तहत आयोजित जनसभा पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह जी संबोधित करते हुए कहा कि बिलासपुर में आज जो युवाओ का जोश देख रहा हूँ जो भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे है इनका यही जोश और ज़ज्बा हमें 2023 के विधान सभा चुनाव में जीत दिलाएगा इसके साथ ही डॉ सहाब ने कहा कि बिलासपुर शहर जो 15 से विकास का गढ था आज वो विगत 4 वर्षों से जब से भूपेश बघेल की सरकार आई है तब से यहां विकास के सारे काम बंद हो चुके है और बिलासपुर भय और आंतक फैल चुका है खुलेआम गोली चल रही है जगह जगह अपराध फल फूल रहे है 4 साल से जो वादा किया जो जन घोषणा जारी किया था वो अभी तक पूरा नहीं हो पाया। रमन सिंह जी ने अपने भाषण में पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता अमर अग्रवाल जी द्वारा पूर्व दिवस चलाए गए विकास खोजों अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि अमर अग्रवाल जी दूरबीन लगाकर बिलासपुर के विगत 4 सालों के विकास को खोजने निकले परंतु उन्हें विकास मिला नहीं अपितु आम जनता ने 4 साल से बदहाल बिलासपुर दिखाया जिसे हमारी सरकार आते ही दूर करेगे। इसके साथ ही पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता अमर अग्रवाल जी ने कहा आज भाजपा में शामिल होने वाले 1122 युवाओ से भाजपा को नई ऊर्जा मिलेगे और 2023 में बिलासपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में कमाल खिलेगा ।अमर अग्रवाल जी ने पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ जो कभी बीमारू और गरीब प्रदेश था उसे उन्होंने विकसित राज्य श्रेणी में लाया इसके साथ ही उन्होंने कहा कि
डॉ रमन सिंह जी जनता के आशीर्वाद से राज्य में 15 साल भाजपा की सरकार रही और 15 सालों में बिलासपुर में जो विकास हुए उन्हें गिना नहीं जा सकता परंतु सवा चार साल के कांग्रेस द्वारा किए गए विकास को खोजने दूरबीन लगा कर वार्ड वार्ड गया पर विकास तो मिला नहीं परतुं खुले हुए नाले, कचरे से भरे नालियाँ और बदहाल सड़के ही मिले इस कांग्रेस सरकार ने लोगों को आवास भी छीन लिया मुख्यमंत्री जी जब भी बिलासपुर आते है विकास की बात तो दूर केवल और केवल अपने पार्टी के गुटबाजी दूर करके चलें जाते है कभी इस प्रदेश में बिज़ली की कमी नहीं होती थी आज वहा बिज़ली कटौती हो रही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur