अंबिकापुर,04 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। छतीसगढ़ अभिकर्ता और उपभोक्ता सेवा संघ ने शनिवार को स्वास्थमंत्री टीएस सिंह देव से उनके निवास तपस्या में मुलाकात की। मुलाकात में उन्होंने चिटफंड कंपनियों में सरगुजा जिले के डूबे करोड़ों रुपए वापसी को लेकर चर्चा की। वहीं सरगुजा जिले के लाखों लोगों के चिटफंड में डूबे रुपयों की वापसी को लेकर अंतिम बजट सत्र में अतिरिक्त कोष बनाकर लोगों की रुपए वापसी कराने की मांग की है। दरअसल प्रदेश में हजारों करोड़ रूपये चिटफंड कंपनियों में डूबे हैं। जिसको लेकर चिटफंड कंपनी के अभिकर्ता और उपभोक्ता प्रदेश सरकार से डूबे पैसे की मांग कर रहे हैं और समय-समय पर धरना प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार द्वारा किये गए वादों को याद दिलाते रहे हैं। कांग्रेस की सरकार को छाीसगढ़ में बनने से पहले चिटफंड में डूबे पैसों के लिए अपने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल किया था अभिकर्ताओं का आरोप है कि कांग्रेस सरकार को साा में आये चार साल बीत गया, लेकिन चिटफंड में डूबे पैसों की वापसी नहीं हो पा रही है। जिससे अभिकर्ता काफी परेशान हैं। वहीं अभिकर्ता और उपभोक्ताओं ने स्वास्थ मंत्री टीएस सिंह देव से मुलाकात कर प्रदेश में होने वाले अंतिम बजट सत्र में अतिरिक्त कोष बनाकर लोगों की पैसा वापसी कराने की मांग की है। इधर स्वास्थ मंत्री टीएस सिंह ने बताया कि 10 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि वापसी करनी होगी जो मुमकिन नहीं है। कंपनियों के डायरेक्टर पर कार्रवाई की जा रही है कंपनियों की सम्पतियों को कूर्क कर पैसा को वापसी कर रही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur