कोरबा,01 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। बिलासपुर आईजी श्री बद्री नारायण मीणा,एसपी संतोष सिंह के मार्गदर्शन में सीएसपी दर्री रॉबिन्सन गुरिया द्वारा ई-मलखाना को डिजाइन, विकसित और कार्यान्वित किया गया । जानकारी देते हुए बताया गया की ई-मालखाना बेहतर जवाबदेही, भंडारण और पुनर्प्राप्ति के लिए मालखाना संपçायों को डिजिटल रूप से व्यवस्थित करने की एक पहल है । यह डिजिटल सिस्टम मैक्रो-एक्सेल का उपयोग कर एक सरल सॉफ्टवेयर कोड विकसित किया गया है ,जो कि विजुअल बेसिक में बनाया गया है। इस सिस्टम में सभी संपçायों को बारकोड कर स्कैन किया गया है। भंडारण अनुकूलन और लेबलिंग के वैज्ञानिक सिद्धांत का उपयोग करके भंडारण किया जा सकेगा। 01 जनवरी, 2023 से अनुविभाग दर्री (थाना दर्री, दीपका, बांकीमोंगरा, कुसमुंडा, हरदीबाजार और सर्वमंगला चौकी) में सभी केस से सम्बंधित संपçायों को डिजिटल कर दिया गया है और नई संपçायों को वास्तविक समय में बारकोड किया गया है। इस सॉफ्टवेयर के अंतर्गत मामले में जत की गयी संपçा तस्वीरों के साथ जानकारी संग्रहीत करता है। केस प्रॉपर्टी को एक निश्चित अलमारी या रैक पर रखा जाता है, जिसका विवरण कैरेट बॉक्स पर चिपकाए गए एक विशेष बार कोड के साथ पैक किए जाने के बाद सॉफ्टवेयर में दर्ज किया जाता है। एक बटन क्लिक करने और सॉफ्टवेयर में जानकारी दर्ज करने से, यह केस प्रॉपर्टी को खोजने में सुविधा प्रदान करता है। यह सॉफ्टवेयर भविष्य में कोरबा जिले के सभी थानों चौकियों में लागू किया जाएगा ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur