दंतेवाड़ा , 31 जनवरी 2023 (ए)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान लोन वर्राटू (घर वापस आईये अभियान) के तहत 31 जनवरी को नक्सलियों के भैरमगढ़ एरिया कमेटी अन्तर्गत हुर्रेपाल पंचायत जनताना सरकार अध्यक्ष राजू लेकाम पिता स्व. सुक्कु लेकाम उम्र लगभग 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी हुर्रेपाल नयापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर ने उप पुलिस महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप, उप पुलिस महानिरीक्षक (परि) सीआरपीएफ विनय कुमार सिंह, दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम कुमार बर्मन एवं उप पुलिस अधीक्षक सुश्री आशा रानी एवं अनुविभागीय अधिकारी बारसूर के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 150 ईनामी नक्सली सहित कुल 592 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आत्मसमर्पित नक्सली राजू लेकाम अनेक वाहनों में आगजनी करने, ग्राम कामालूर, नेरली घाटी, भांसी रेल्वे स्टेशन के तोड़फोड़ कर रेल पटरी उखाड़कर वाकी टॉकी लूटने की घटना में शामिल था। ग्रामीण महेन्द्र ओयाम, ग्रामीण बुधराम मुचाकी, ग्रामीण रंजू ओयाम एवं डीव्हीसीएम संतोष ओयाम को मुखबिरी के शक में हत्या करने की घटना में शामिल था। चेरली पुलिस कैम्प/थाना में देशी राकेट लान्चर फायर करने की घटना में शामिल था। जिसमें 01 पुलिस जवान घायल हुआ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur