कोरबा,31 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा प्रत्येक माह उल्लेखनीय एवं प्रशंसनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी कर्मचारियों का उत्साहवर्धन एवं पुरस्कृत करने हेतु कॉप ऑफ द मंथ पुरस्कार योजना के अंतर्गत प्रत्येक माह बेसिक पुलिसिंग, सामुदायिक पुलिसिंग एवं अन्य क्षेत्रों में प्रशंसनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी/ कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाता है । इसी तारतम्य में दिनांक 31 जनवरी 2023 को माह जनवरी 2023 में बेसिक, सामुदायिक एवं अन्य क्षेत्रों में अच्छा कार्य करने वाले निरीक्षक अभिनव कांत सिंह, उपनिरीक्षक कृष्णा साहू, उपनिरीक्षक शिवकुमार धारी, सहायक उपनिरीक्षक अजय सिंह, प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर पांडेय,महिला प्रधान आरक्षक वेनेदिकता ग्लोरिया बेक, आरक्षक ओम प्रकाश साहू एवं आरक्षक देव सिंह तंवर को पुरस्कृत किया गया है । निरीक्षक अभिनव कांत सिंह को उत्कृष्ट पुलिसिंग एवं सौंपे गए दायित्वों का तत्परतापूर्वक निर्वहन हेतु, उप निरीक्षक कृष्णा साहू को निजात अभियान में उत्कृष्ट कार्य हेतु, उप निरी शिव कुमार धारी को आरकेटीसी कार्यालय में गोली कांड मामले में आरोपी गिरफ्तारी हेतु, सहायक उप निरीक्षक अजय सिंह को पंप हाउस में युवती के जघन्य हत्या मामले में आरोपी के गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण योगदान हेतु, प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर पांडेय को एक्सीडेंट के मामले में घायलों के रेस्क्यू एवं मानव जीवन रक्षा में उत्कृष्ट योगदान हेतु, महिला प्रधान आरक्षक वेनेदिकता ग्लोरिया बेक को महिला परामर्श केंद्र में परिवारों का काउंसलिंग कर बिखरे परिवारों को वापस जोड़ने हेतु,आरक्षक ओम प्रकाश साहू को ऑफिस कार्य में उत्कृष्ट कार्य हेतु , आरक्षक देव सिंह तंवर को सीसीटीएनएस डाटा एंट्री में उल्लेखनीय कार्य हेतु कॉप ऑफ द मंथ पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है ।साथ ही पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा सभी अधिकारी कर्मचारियों को 500 रुपए नगद इनाम एवं प्रशस्ति पत्र देकर उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur