सूरजपुर,31 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। जनपद पंचायत प्रतापपुर अंतर्गत ग्राम सेमई में कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभयान यात्रा के चौथे दिन के दौरान अभयान के प्रभारी व आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री शिव भजन सिंह मरावी ने सेमई में 13.5 लाख के सीसी रोड का भूमिपूजन किया। मरावी के नेतृत्व में लाक कांग्रेस कमेटी प्रतापपुर द्वारा पूरे गांव में हाथ से हाथ जोड़ो अभयान के तहत पदयात्रा निकाली गई। अभयान में बड़ी संख्या में शामिल ग्रामीणों को संबोधित करते हुए शिव भजन मरावी ने कहा कि भूपेश बघेल के नेतृत्व में छाीसगढ़ लगातार उचित कर रहा है, किसानों का कर्ज माफ हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के चार सालों के शासनकाल में जितने विकास कार्य हुए उनमें से पूर्व की भाजपा सरकार अपने पंद्रह सालों के शासन में आधे भी नहीं कर पाई थी पर कांग्रेस ने दिखा दिया है कि विकास कार्य किसे कहते हैं। मरावी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा केवल आडंबर से भरी राजनीति करती है। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा देश में धर्म के प्रति फैलाए जा रहे वैमनस्य को मिटाना ही कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभयान का लक्ष्य है। लाक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष बनवारी लाल गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस सरकार में आज हर वर्ग खुश है। भूपेश सरकार प्रदेश के प्रत्येक वर्ग का विकास चाहती है इसलिए सभी को साथ लेकर चल रही है। इस दौरान कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रभारी हरि कुशवाहा, कांग्रेस कमेटी के लाक उपाध्यक्ष बनवारी लाल गुप्ता, खोरमा सरपंच जालिम साय, चंद्रपाल, इंद्रावती, अधिवक्ता सुरेन्द्र पटेल उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur