कोरबा,30 जनवरी २०२३ (घटती-घटना)। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तरीय प्रवर्तन दल अधिकारियों के क्षमता निर्माण के लिए एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में ०२ फरवरी २०२३ को सुबह साढ़े ११ः०० बजे कोरबा के होटल टॉप इन टाउन के सभा कक्ष में जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. एन. केसरी ने बताया कि राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत कोटपा एक्ट सिगरेट एवं तंबाकू उत्पाद अधिनियम २००३ के प्रभावी क्रियान्वयन एवं जिले को तंबाकू के दुष्प्रभाव से बचाने व जिले को तंबाकू मुक्त बनाये जाने के उद्देश्य से संस्था द यूनियन के सहयोग से कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
कार्यशाला में जिला पंचायत, नगर निगम, आदिवासी विकास विभाग, आबकारी विभाग, श्रम विभाग, समाज कल्याण विभाग, परिवहन विभाग, यातायात अधीक्षक सहित अन्य विभागों के प्रतिनिधिगण शामिल होंगे।
Check Also
खड़गवां@17 वर्षों से खडग़वां की कुर्सी पर जमे एसडीओ-शासन की सर्जरी से अछूते
Share फील्ड में हमेशा व्यस्त दिखने वाले एसडीओ…17 साल से नहीं छोड़ी खडग़वां की कुर्सी …
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur