रायपुर ,07 नवम्बर 2021 (ए)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी की बैठक 10 नवंबर को दुर्ग में होगी. बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा कांग्रेस महासचिव पीएल पुनिया सहित अन्य केंद्रीय कांग्रेस नेताओं के मौजूद रहने की संभावना है. इनके अलावा प्रदेश कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों के अलावा 34 जिलों के कांग्रेस अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे. प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की इस महत्वपूर्ण बैठक की तैयारी के लिए रविवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने दुर्ग स्थित नवनिर्मित कांग्रेस भवन पहुंचकर तैयारियों के संबंध में चर्चा की. उन्होंने जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों को प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की संभावित बैठक की सभी आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिये.
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur