Breaking News

अंबिकापुर@महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि

Share


अंबिकापुर,30 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। गांधीजी के पुण्यतिथि पर सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन में कांग्रेस जनो ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। पुण्यतिथि पर राजीव भवन में उनके तस्वीर पर माल्यार्पण उपरांत 2 मिनट का मौन रहकर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर औषधीय पादप बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने महात्मागांधी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए गए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान महापौर अजय तिर्की, लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत सिन्हा, विनय शर्मा (बंटी ) शैलू सोनी, मोहम्मद इस्लाम, जगन्नाथ कुशवाहा संध्या रवानी, मदन जयसवाल, अशफाक अली, गुरुप्रीत सिद्धू दिनेश शर्मा, पूर्णिमा सिंह, गीता प्रजापति, गीता श्रीवास्तव, हेमंती प्रजापति, मालती सिंह, प्रभात रंजन सिंहा, सतीश बारी, पंकज शुक्ला, अमित तिवारी राजा, शुभम जयसवाल, नीतीश चौरसिया आफताब अंसारी, आदित्य त्रिपाठी मनीष केसरी, निखिल विश्वकर्मा, काजल शकीला सिद्दीकी सावित्री ठाकुर साक्षी गुप्ता आरती सिंह बैजनाथ ठाकुर आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर पार्टी कार्यालय में ध्वजारोहण हुआ
5 महीने से जारी भारत जोड़ों यात्रा के समापन पर आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर पार्टी कार्यालय राजीव भवन में राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण किया गया। आज शहीद दिवस पर यात्रा के समापन गाँधीजी को श्रद्धांजलि देने उपरांत पार्टी ने अपने प्रादेशिक, जिला एवं लॉक कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण एवं इसके उपरांत गांधीजी के प्रिय भजन वैष्णव जान को…. के वादन का निर्देश जारी हुआ था। जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में औषधीय पादप बोर्ड अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण किया। इसके उपरांत गांधीजी के भजन का वादन हुआ।


Share

Check Also

खड़गवां@17 वर्षों से खडग़वां की कुर्सी पर जमे एसडीओ-शासन की सर्जरी से अछूते

Share फील्ड में हमेशा व्यस्त दिखने वाले एसडीओ…17 साल से नहीं छोड़ी खडग़वां की कुर्सी …

Leave a Reply