कोरबा,27 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। कलेक्टर संजीव झा ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट में राष्ट्रध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी व अपने शासकीय उारदायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए राष्ट्र की प्रगति में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रेरित किया। श्री झा ने देश के संविधान में उल्लेखित नियमों और प्रावधानों को आधार मानकर राज्य में बने नियमों तथा कानूनों से ही शासकीय कार्यों के निष्पादन पर जोर दिया और जन कल्याण की भावना को बनाये रखने की अपील की। ध्वजारोहण के पश्चात् कलेक्टोरेट सभाकक्ष में मौजूद अधिकारी- कर्मचारियों ने भी गणतंत्र दिवस की शुभकामना संदेश सबके साथ साझा किये। इस दौरान अतिरिक्त कलेक्टर प्रदीप साहू, एडीएम कटघोरा विजेंद्र पाटले, नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur