शिमला, 27 जनवरी 2023 (ए)।बागेश्वर सरकार के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने चमत्कार के दावों, प्रवचनों और बयानों से इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने शुक्रवार को एक वीडियो मैसेज पोस्ट किया है. इस पोस्ट में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने विरोधियों को नसीहत देते हुए कहा है कि कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे. दरअसल धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बागेश्वर धाम सरकार के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से अपना एक वीडियो पोस्ट किया है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने इस वीडियो पोस्ट में बताया कि वो दो से तीन दिन की हिमालय यात्रा पर उत्तराखंड प्रवास पर हैं।
वीडियो में उन्होंने बताया कि वे यहां देवभूमि में की धरती को प्रणाम करने आए हैं और साधु, संतो को बागेश्वर धाम का आमंत्रण देने आए हैं. उन्होंने आगे कहा कि वे जल्द ही वे बागेश्वर धाम लौटेंगे. अपने वीडियो पोस्ट में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने समर्थकों से कहा कि सनातन धर्म का झंडा गाढ़े रखें
जब बात बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री कर रहे हों तो कुछ ना कुछ ऐसा कहेंगे ही कि सुर्खियां बन जाएं. वीडियो में धीरेंद्र शास्त्री अपनी बात खत्म करते हुए कहा, कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे. बता दें कि जहां एक ओर बागेश्वर सरकार के बयानों और चमत्कार के दावों को लेकर कुछ लोग विरोध कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर प्रयागराज के माघ मेले में संतों ने बागेश्वर धाम मंदिर के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (बागेश्वर सरकार) को समर्थन दिया है. संतों ने इसी के साथ राम जन्मभूमि आंदोलन की तर्ज पर धर्मांतरण के खिलाफ आंदोलन चलाने की भी घोषणा भी की है.
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur