चिरमिरी, 22 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। राष्टीय सेवा योजना इकाई शासकीय लाहिड़ी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चिरमिरी जिला मनेंद्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर द्वारा ग्राम पंचायत दुबछोल में विशेष सात दिवसीय आवासीय शिविर दिनांक 06.01.2023 से 12.01.2023 तक ग्रामीण विकास के लिए युवा के थीम पर आयोजित किया गया। इस शिविर के सातवे दिवस दिनांक 12/01/2023 को समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. विनय जयसवाल, शिवांश जैन विधायक प्रतिनिधि हरि सिंह सरपंच प्रतिनिधि द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया,समापन समारोह कार्यक्रम में मंच संचालन स्वयं सेवक दुर्गेश चतुर्वेदी द्वारा किया गया। अतिथियों का स्वागत बैच लगाकर एवं स्वागत गीत के माध्यम से पुष्पेंद्र सिंह ने किया उसके पश्चात् रासेयो का लक्ष्य गीत मोहित कुमार, मनीष पटेल, दुर्गेश चतुर्वेदी, शिवसागर देशमुख द्वारा गाया गया, शिविर गीत – नदिया न पिए कभी अपना जल गीत धनराज रवानी, दीपक चौधरी, विकास कुमार, शुभम, संजय कुमार द्वारा वहीं होंगे कामयाब गीत कौशर अली,साहिल अंसारी, मो. समीर, संतोष द्वारा प्रस्तुत किया गया।फिर सांस्कृतिक कार्यकर्मो में मद्यपान के प्रति जागरूकता नाटक, बम – बोले डांस, शिविर अनुभव तथा अन्य आकर्षक प्रस्तुति स्वयं सेवकों द्वारा दी गई, शिविर संचालक श्री विरेन्द्र कुमार द्वारा सात दिनी शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत कर शिविर के प्रति दिन के परियोजना कार्य को बताया गया, शिविर समापन सत्र के इस अवसर पर ग्राम पंचायत दुबछोला के उपसरपंच, पंचगण व अन्य गणमान्य नागरिको की उपस्थिती के साथ साथ महाविद्यालय परिवार से डॉ.प्रदीप सिंह, डॉ. धनसाय देवांगन, विजय बघेल, भागवत प्रसाद जांगड़े, गिरीश देवांगन, विमलेश साहू, उमेश कुमार, सुभाष राउल, सर्वजीत पटेल, अशोक कुमार, शंकर यादव उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur