कोरबा,20 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि सिटी बसों के संचालन से आमनागरिकों को कम खर्चे में सुविधाजनक यात्रा प्राप्त होगी ढ्ढ कोरोनाकाल के दौरान सभी व्यवस्थाओं में व्यापक प्रतिकूल प्रभाव पड़ा तथा सिटी बसों का संचालन भी स्थगित हुआ पुनः सिटी बसों का संचालन प्रारंभ किया गया है। उन्होने कहा कि इनका संचालन व्यवसायिक न होकर सेवाभावना के साथ किया जाए, ताकि लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधाएं कम खर्च में प्राप्त हो सके.
उक्त बातें राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने सिटी बसों के पुर्नसंचालन व शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर कही। बहुप्रतीक्षित सिटी बसों का संचालन पुनः प्रारंभ कर दिया गया हैं ढ्ढ वर्तमान में 06 रूट पर 10 सिटी बसें चलाई जाएंगी, प्रतीक्षा बस स्टैण्ड सरदार वल्लभभाई पटेल नगर जमनीपाली दर्री में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान करते हुए सिटी बसों का संचालन प्रारंभ कराया ढ्ढ उन्होने हरी झण्डी दिखाई तथा बसों को गतंव्य हेतु रवाना किया ढ्ढ कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर राजकिशोर प्रसाद के द्वारा की गई, वहीं सभापति श्यामसुंदर सोनी, आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय सहित मेयर इन काउंसिल के सदस्यगण, पार्षद व एल्डरमेनगण विशिष्ट रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि स्टेट ट्रांसपोर्ट की बसें बंद हो जाने के पश्चात लोगों को आवागमन में थोड़ी दिक्कतें होती थी, सिटी बसों के संचालन से कोरबा शहर उसके उपनगरीय क्षेत्रों तथा नजदीकी शहरों तक आने जाने के लिए सिटी बसें अत्याधिक उपयोगी साबित होगी ढ्ढ राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने इस मौके पर कहा कि पत्रकार बंधुओं को सिटी बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी तथा वे निःशुल्क यात्रा कर सकेंगे। उन्होने कहा कि प्रबंधन द्वारा सिटी बसों का किराया पूर्ववत रखा गया है, एक अच्छी सुविधा प्राप्त होने के लिए मैं क्षेत्र के नागरिकों को बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं देता हूॅं ढ्ढ इस अवसर पर आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने कहा कि कोरबा शहर तथा उसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सिटी बस के पुर्नसंचालन की मांग की जा रही थी ढ्ढ प्रशासन द्वारा इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए राजस्व मंत्री के हाथों संचालन का शुभारंभ कराया गया है। उन्होने बताया कि अभी 06 रूट पर 10 बसें चलाई जाएंगी, शेष सिटी बसों की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है तथा यह प्रयास हो रहा है कि आगामी 15 से 20 दिनों के अंदर सभी 48 बसों का पुर्नसंचालन कर दिया जाए ढ्ढआयुक्त श्री पाण्डेय ने बताया कि जिन रूट पर बसें संचालित हो जाएंगी, उनमें कोरबा रेलवे स्टेशन से रजगामार 02 बस, कोरबा रेलवे स्टेशन से सेक्टर 04 बालको वाया सिविक सेंटर 01 बस, टी.पी. नगर बस स्टैण्ड से दीपका बस स्टैण्ड 02 बस, कोरबा रेलवे स्टेशन से कसनिया मोड वाया कटघोरा 02 बस, कोरबा टी.पी. नगर बस स्टैण्ड से चांपा वाया सीतामणी उरगा 02 बस, कोरबा रेलवे स्टेशन से बांकीमोंगरा 01 बस रूट शामिल हैं ढ्ढ इस अवसर पर सभापति श्यामसुंदर सोनी के साथ ही एम.आई.सी. सदस्य संतोष राठौर, सुनील पटेल, रोपा तिर्की, मस्तुल सिंह कंवर, पूर्व सभापति धुरपाल सिंह कंवर, पार्षद विनीत एक्का, एल्डरमेन मनीराम साहू, बच्चूलाल मखवानी, आशीष अग्रवाल, कुसुम द्विवेदी, व्ही.के. मिश्रा, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, प्रशांत तिवारी, राकेश पंकज, जोन कमिश्नर ए.के. शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय तिवारी, जोन प्रभारी डी.सी. सोनकर, सर्वजीत सिंह, लायन राजेन्द्र तिवारी, रामायण दास महंत, शशि अग्रवाल, लक्ष्मी महंत, द्रौपदी तिवारी, सरस्वती कंवर, तारकेश्वरी शर्मा, अशोक मिाल, प्रदीप पुराणे, डी.आर. नेताम सहित काफी संख्या में नागरिक गण उपस्थित थे.
 
		 घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur
				 
			 
					
				