- लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के निदेर्शों का ठेकेदार द्वारा पालन ना कर मनमाने मापदंडो पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है
- बिना पेवर मशीन के उपयोग किए धडल्ले से ठेकेदारों द्वारा मनमाने तरीक¸े से सड़क निर्माण कार्य कर रहा है
- जेसीबी से डम्फरों मे गिट्टी भरकर ऊपर से डम्फर मे पानी डालकर धड़ल्ले से सड़कों पर ग्रेडर से बिछाया जा रहा है। ठेकेदार लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के निदेर्शों को दिखा रहा है ठेंगा
- अधिकारी ठेकेदार की नजरों में सिर्फ मूकदर्शक बने हुए हैं। उनकी आखों के सामने ठेकेदार के द्वारा ग्रेडर से डल्यू एम एम को सड़क पर बिछाया जा रहा है
- मुख्यमंत्री एव कलेक्टर महोदय ने सड़क की गुणवाा पर कडे निर्देश के बाद भी गुणवाा विहीन समाग्री से सड़क निर्माण कार्य धड़ल्ले से किया जा रहा है
- सड़क निर्माण कार्य के ठेकेदार के इंजीनियर तो साइड से रहते हैं नदारत

-राजेन्द्र कुमार शर्मा-
खड़गवां, 18 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। लोक निर्माण विभाग संभाग कोरिया के विभिन्न ग्रामों में सडक निर्माण कार्य किया जा रहा है गुडघेला नाला से सिंघत पहुंच ,करवां से खडगवा पहुंच,चोपन कोटया पहुंच सिंघत से कंहरबहरा, जिल्दा बांधपारा से कदमबहरा सडक निर्माण कार्य के तहत करोडो रुपए की लागत से सड़क निर्माण कार्य एवं उन्नयन के कार्य मे ठेकेदार द्वारा अधिकारियों के निदेर्श के बाद भी धडल्ले से मनमानी करते हुए निर्माण कार्य को कराया जा रहा है।
जिलदा बाधंपारा से कदमबहरा पहुंच सड़क निर्माण कार्य मे सडक पर जो मिश्रण समाग्री को बिछाया जा रहा है वो किसी भी दृष्टिकोण से उपयोग एव गुणवाा युक्त नहीं है है जिसका जीता जागता उदहारण सडक निर्माण कार्य की देखरेख कर रहे अधिकारियों के व्हाट्सएप मे इस सडक निर्माण कार्य में किस तरह की समाग्री का उपयोग किया जा रहा है और किस तरह की मिश्रण समाग्री डमफरो मे भरकर सडक पर बिछाई जा रही है इसका विडिओ भी भेजा गया है।
गौरतलब है कि उसके बाद भी ठेकेदार के द्रारा धडल्ले से वहीं गुणवाा विहीन घटिया गिट्टी जिसे एमसीबी कलेक्टर महोदय मे अपने निरीक्षण के दौरान घटिया बताकर रिजेक्ट कर दिया था उसी ठेकेदार के द्रारा कोरिया जिले के विभाजन का लाभ उठाकर उस घटिया गिट्टी से कोरिया जिले की जिलदा बांधपारा से कदमबहरा सडक निर्माण कार्य मे उपयोग किया जा रहा है इस सडक पर बिछाई जा रही गिट्टी का 35 प्रतिशत भाग रोड रोलर के दबाव से डस्ट के रूप मे परिवर्तन हो रहा है और इस तरह की घटिया गिट्टी से करोड़ों रुपये की लागत से सडक निर्माण कार्य करा दिया जा रहा है।
सडक निर्माण कार्य में डल्यू एम एम का बिछावा पेवर मशीन से किया जाना है इस पेवर मशीन के बिना उपयोग के क्षेत्र की कई सडको का निर्माण कार्य किया गया है….
इन सडको के निर्माण कार्य की डल्यू एम एम की निर्माण समाग्री को सडक पर पेवर मशीन से बिछाया जाना है जो सडको के निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदारो ने नहीं किया है ये भी लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के आखो के सामने धडल्ले से विभाग के सारे नियम शतों मापदंडो को किनारे करते हुए ठेकेदार के द्रारा अपनी दबंगई इस मिश्रण समाग्री को ग्रेडर मशीन से बिछाकर करोड़ों रुपये की लागत कि सडक का निर्माण कार्य करा दिया गया है।
सडक निर्माण कि समाग्री का मिश्रण डल्यू एम एम प्लांट से नहीं किया जा रहा है डल्यू एम एम प्लांट महज शोपीस…
नवनिर्मित सडक पर जिस निर्माण समाग्री का मिश्रण कर बिछाया जाना है उसका उपयोग ठेकेदारो के द्रारा नहीं किया जा रहा है जिस मात्रा और अनुपात से निर्माण समाग्री का मिश्रण कर डल्यू एम एम की समाग्री तैयार कर सडक निर्माण कार्य किया जाना है वो कहीं पर उपयोग नहीं किया जा रहा है सिर्फ और सिर्फ गिट्टी को डमफरो मे जेसीबी मशीन से भरकर ऊपर ऊपर पानी की तराई कर सडक निर्माण किया जा रहा है जबकि गुणवाा और मापदंडो का पालन कर डल्यू एम एम प्लांट से निर्माण समाग्री तैयार कर सडक निर्माण कार्य किया जाना है वो ठेकेदारो के द्रारा नहीं किया जा रहा है। जिससे सडक निर्माण कार्य गुणवाा विहीन एवं घटिया निर्माण धडल्ले से हो रहा है।
जबकि सडक निर्माण कार्य में ठेकेदार को इन सभी मशीन और डल्यू एम एम प्लांट का उपयोग कर सडक निर्माण कार्य किया जाने का अनुबंध किया गया है। उसके बाद भी ठेकेदारो के द्रारा अधिकारियों के आखो के सामने धडल्ले से शासन के नियम निदेर्शों अनुबंध एवं मापदंडो को दरकिनार कर करोड़ों रुपये की लागत से सडक का निर्माण कार्य किया जा रहा है।
डल्यू एम एम प्लांट सिर्फ ठेकेदार के पास दिखाने के लिए है शोपीस है जब कभी अधिकारी जाच मे आ गए तो बडी ही सफाई से ये कह दिया जाता है कि प्लांट में खराबी होने के कारण बंद है। जबकि उस प्लांट का उपयोग डल्यू एम एम मिश्रण मे किया नहीं जाता है। उस प्लांट की जगह पर समाग्री का मिश्रण गिट्टी के ढेर को जेसीबी से फैलाकर उसमें थोड़ी बहुत नाममात्र की अन्य समाग्री का छिडकाव कर जेसीबी से डम्परो मे भरकर ऊपर से पानी डालकर तैयार किया जाता है।और इसी तरह की निर्माण समाग्री से करोड़ों रुपये की सडके तैयार हो रही है ?
इस संबंध मे अधिकारियो से सडक निर्माण कार्य की गुणवाा को लेकर जानकारी दी की ठेकेदारो को गुणवाा को लेकर समय समय पर जाच कर जानकारी दी जाती है सडक निर्माण कार्य गुणवाा युक्त एवं मापदंडो के अनुसार कीजिए।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur