बैकुण्ठपुर 18 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। नेहरू युवा केंद्र बैकुंठपुर कोरिया युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं जिला युवा अधिकारी पवन कुमार के निर्देशानुसार ब्लॉक बैकुंठपुर ग्राम पंचायत पुटा गणेशपुर ग्राउंड में ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में सोपारी लाल (सरपंच पुटा), चिंता प्रसाद देवांगन (उपसरपंच), रामा शंकर साहू (उपसरपंच पंचायत अंगा), संतोष साहू (पंच), सरजू देवांगन (पंच), गोलू गुप्ता, रामजीवन साहू, नेहरू युवा केंद्र के एमटीएस राजीव साहू उपस्थिति रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर माला अर्पण कर किए। जिसके पश्चात अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत किया गया राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक हरिओम साहू व युवा मंडल के सदस्यों द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ व बेच लगाकर स्वागत किया गया। नेहरू युवा केंद्र कोरिया के एमटीएस राजीव साहू के द्वारा नेहरू युवा केंद्र और ब्लॉक लेवल खेल कूद प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी राजीव ने बताया कि ब्लॉक लेवल के बाद जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें विजेता उपविजेता प्रतिभागि भाग ले सकेंगे जिसके पश्चात अतिथियों के द्वारा फीता काटकर फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जिसमे 4 टीमों ने भाग लिया अंगा, मुरमा, कटकोना, पुटा की टीम रही फाइनल मैच कटकोना और अंगा के बीच खेला गया जिसमें कटकोना की टीम विजेता रही व अंगा टीम उपविजेता रही जिसके बाद अतिथियों के द्वारा विजेता टीम और उपविजेता टीम को पुरस्कार दिया गया और टीमों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन व संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक हरीओम साहू के द्वारा किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा मंडल अध्यक्ष बाल सिंह, रमेश चक्रधारी, कुलदीप देवांगन का सहयोग रहा।
 
		 घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur
				 
			 
					
				