तुरंत होगी कार्रवाई प्रतापगढ़ में एसीबी ने की अपील
प्रतापगढ़ 17 जनवरी, 2023 (ए)। प्रतापगढ़ में धरियावद रोड स्थित एसीबी कार्यालय पर डीएसपी प्रमेंद्र शर्मा ने जिले में बढ़ते भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए लोगों को भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ खुलकर शिकायत दर्ज कराने की बात कही है। डीएसपी ने कहा कई बार लोग एसीबी कार्यालय तक शिकायत दर्ज कराने नहीं पहुंचते हैं। जिसके चलते जिले में भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई की जाएगी।रिश्वत मांगने पर करें तुरंत शिकायत जिले भर में किसी भी विभाग में कोई भी सरकारी अधिकारी कर्मचारी सरकारी कार्य को यदि नियम अनुसार नहीं करें या उसमें किसी भी प्रकार से रिश्वत के चक्कर में रोड़ा अटका ने का प्रयास करे, तो उसकी शिकायत खुलकर करें। नाम गुप्त रखते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम द्वारा कार्रवाई की जाएगी।
कार्रवाई के बाद शिकायतकर्ता का काम हमारे विभाग द्वारा पत्राचार के माध्यम से करवाया जाएगा उसका काम किसी भी स्तर पर नहीं रुकेगा। डीएसपी ने नंबर भी दिए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक प्रमेंद्र शर्मा जिले में कोई भी अधिकारी बाबू किसी भी काम के बदले रिश्वत मांगेंगे तो आप उसको रिश्वत ना देकर एसीबी में शिकायत करें।
जागरूक होगा तो भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारी पूरी तरह बेनकाब होगा।
 
		 घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur
				 
			 
					
				