शिवअनंत तायल इंटर स्टेट डेपुटेशन पर जम्मू-कश्मीर के लिए रिलीव
रायपुर, 03 नवम्बर 2021 ( ए )। सामान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ शासन महानदी भवन मंत्रालय के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार तीन आईएएस अधिकारियों की पदस्थापना/प्रभार में फेरबदल हुआ है। भुवनेश यादव भारतीय प्रशासनिक सेवा 2006 बैच, विशेष सचिव उच्च शिक्षा स्वतंत्र प्रभार के साथ उन्हें अतिरिक्त प्रभारी प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम के साथ-साथ प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है। वहीं श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी भारतीय प्रशासनिक सेवा 2016 बैच को अतिरिक्त प्रभार मुख्य कार्यपालन अधिकारी नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण का चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर बनाया गया है। शिव अनंत तायल भारतीय प्रशासनिक सेवा 2012 बैच को संयुक्त सचिव कृषि विभाग एवं अतिरिक्त प्रभार प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन बोर्ड रायपुर को राज्य संवर्ग के समकक्ष जम्मू कश्मीर राज्य में अंतः संवर्गीय प्रतिनियुक्ति हेतु दी गई अनुमति के अनुक्रम में उनकी सेवाएं जम्मू कश्मीर सरकार को तत्काल प्रभाव से सौंपते हुए उन्हें आज कार्यमुक्त किया गया है। उक्त पदस्थापनाओं में पदस्थ अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने का आदेश सचिव सामान्य प्रशासन विभाग ने दिया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur