बैकुण्ठपुर 7 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। गोवंश हत्या मामले में पटना थाना अंतर्गत 4आरोपियों को पकड़कर पुलिस ने जेल भेजा, गोवंश के मांस के लिए आरोपियों ने गोवंश की हत्या की थी जिसे लेकर पुलिस को जानकारी मिली और पुलिस तत्काल मामले को संज्ञान लेते हुए बड़ी प्रमुखता से आरोपियों को पकड़ने में जुटी और तत्काल सफलता भी मिली।
पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय बैकुण्ठपुर श्रीमति कविता ठाकुर के नेतृत्व में थाना बैकुण्ठपुर व थाना पटना के स्टाफ के द्वारा ग्राम सोरगा निवासी नंदलाल सिंह पिता स्व. बच्चू राम सिंह गॉड, उम्र 50 वर्ष का बछडा गुम हो गया था, जिसकी खोजबीन के दौरान ग्राम टेंगनी के जगलाल ने गुम बछडा के बारे में बताया कि दिनांक 06.01.2023 के सुबह करीब 9-10 बजे ग्राम टेंगनी के अमीरा प्रसाद व टेमरी के कृष्णा उर्फ महतो, अखिलेश उर्फ बड़कु के घर से तीनो बाहर निकले थे अमीरा व कृष्णा दोनों सफेद रंग के बोरी में बछडा का मांस जैसे रखे थे, जिनके बोरी से खून भी टपक रहा था, बताये जाने पर प्रार्थी बडकू उर्फ अखिलेश के घर के पीछे तरफ खून का धबा दिखायी देने पर प्रार्थी पीछा करते हुए मौके पर जाकर देखा जहां प्रार्थी का बछडा छतिग्रस्त हालत में देखकर प्रार्थी अपना बछडा को पहचान कर अखिलेश उर्फ बडक, अमीरा प्रसाद, कृष्णा उर्फ महतो पर बछडा का वध करने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान संदेहियो से तलब कर पूछताछ करने पर बछडा का वध करना पाये जाने से आरोपीगण अखिलेश उर्फ बडकू पिता सुखन, उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम टेंगनी, अमीरा प्रसाद आ. रामनारायण उम्र 42 वर्ष, निवासी ग्राम टेंगनी खुटनपारा, कृष्णा आ. रामनारायण उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम टेमरी, ललित कुमार सोनवानी आ. रामकृपाल सोनवानी उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम टेंगनी थाना पटना, जिला कोरिया को दिनांक 06.01.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur