हनुमान मंदिर प्रांगण जीएम कंपलेक्स में भव्य आयोजन
-संवाददाता –
चिरमिरी 5 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। वेस्ट चिरिमिरी नगर निगम के समीप भव्य कलश यात्रा के साथ साथ श्री श्री हनुमान मंदिर प्रांगण जीएम कंपलेक्स में संगीत मयी श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ। जिसमें आत्म एवं लोक तथा समाज कल्याण हेतु आयोजित इस पुनीत आयोजन में कथा का श्रवण मनन करने हेतु बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी चिरमिरी के प्रवेश द्वार जीएम कॉम्प्लेक्स स्थित श्री राम भक्त हनुमान एवं आदि देव महादेव की शुभ स्थली में श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ जगत नियंता श्री जानकी वल्लभ लाल जी युगल सरकार ठाकुर जी की सदप्रेरणा से आरंभ हुआ जहाँ मानव जीवन के परम कल्याणकारी अनंत मर्यादा अमृत में यह कथा अनंत श्री विभूषित स्वामी श्री राम हर्षण दास जी महाराज के अनंत कृपा पात्र प्रवक्ता श्री नरेंद्र रामदास जी शास्त्री महाराज अयोध्या धाम के श्री मुख से आरंभ हुई 3 जनवरी से आरंभ यह कथा का विराम 11 जनवरी को होगा वही 12 जनवरी को हवन एवं विशाल भंडारा का आयोजन भी किया गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur