- संवाददाता –
कोरबा, 05 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। शहर के दंत चिकित्सक डॉ. सरफराज खान ने तिलक भवन में प्रेस वार्ता के दौरान कहा अपने दांतों को स्वस्थ रखना है तो रात को सोने से पहले ब्रश करने की आदत डालें, इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें, इससे आपकी दाँत ज्यादा स्वच्छ और स्वास्थ्य रहेगा एवं इससे मुख की विभिन्न बीमारियों से भी निजात मिलेगढ्ढ ढ्ढ उन्होंने बताया के दांत शरीर का एकमात्र ऐसा हिस्सा है जो स्वयं को ठीक नहीं कर सकता है उनकी रक्षा करें इसलिए कोरबा के नागरिकों के लिए दांतों की सुरक्षा एवं स्वस्थ रखने हेतु जन-जागरण अभियान 01 जनवरी से 14 जनवरी तक चलाया जा रहा है ढ्ढ उन्होंने बताया के डलू एच ओ इंडेक्स के सर्वे 2018 से 2021 के अंतर्गत लिए गए आंकड़े अनुसार 01 से 05 वर्ष के बच्चों में दातों के सडन के मामले 59 प्रतिसत तक है, वही 30 से 60 वर्ष के वयस्कों में 78 प्रतिसत तक दान्तों के सड़न के मामले देखे गए है ढ्ढ वर्तमान में 10 में से 08 लोग दाँत के तकलीफों से ग्रसित है और मुख्य कारण दाँतों की देखभाल न करना उसकी सही सफाई न होना ढ्ढ इस अभियान के दौरान डेंटल हाइजीन के प्रति किया जा रहा जागरूक ताकि कोरबा के नागरिकों के चेहरे पर सेहतभरी मुस्कान खिले, इसके लिए दांतों का सेहतमंद होना जरूरी है और दांतों को सुरक्षित रखने के लिए रात को ब्रश कर के ही सोना जरूरी है। इस अच्छी आदत को कोरबा के प्रत्येक नागरिक के दैनिक जीवन में शामिल करने का संकल्प लेकर दंतरोग विशेषज्ञ डॉ सरफराज एवं सिटी डेंटल हॉस्पिटल की टीम ने एक मुहिम शुरू की है। मुहिम के तहत नववर्ष 2023 के लिए डेंटल हाइजीन का एक अनोखा रिज़ॉल्यूशन निर्धारित करते हुए कोरबा के अलग-अलग संस्थानों में निःशुल्क डेंटल चेकअप कैंप एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे मुख्य तौर पर लोगों से रात को ब्रश कर के ही सोने का संकल्प लेने प्रेरित किया जा रहा है। शहर के जाने-माने डेंटिस्ट डॉ. सरफराज एवं उनकी संस्थान सिटी डेंटल हॉस्पिटल ने कोरबा के प्रत्येक नागरिक के चेहरे पर सेहत से भरी यह मुस्कान भरने का लक्ष्य लेकर एक स्वस्फूर्त मुहिम छेड़ी है। कोरवा वासियों को डेंटल हाइजीन यानी अपने मुख के स्वास्थ्य के लिए जागरूक करने के लिए डेंटल चेकअप कैंप एवं जागरूकता शिविर का आयोजन कर रहा है। इस जागरूकता शिविर को कोरबा वासियों का भारी जनसमर्थन मिल रहा है। शहर के कई प्रतिष्ठित संस्थान इस मुहिम में डॉ. सरफराज व सिटी डेंटल क्लिनिक के साथ जुड़ते जा रहे हैं। जागरूकता शिविर के दौरान कोरबा नगर वासियों को दिन के साथ साथ रात में भी सोने से पहले अपने दांतों की सफाई करने का संकल्प दिलाया जा रहा है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग एवं बड़ी संख्या में महिलाएं भी इस मुहिम से जागरूक होकर रात को ब्रश करके ही सोने का संकल्प ले रहे हैं ढ्ढ सिटी डेंटल हॉस्पिटल की पूरी टीम ने कोरबा वासियों से अपील की है कि सभी नागरिकजन इस जन जागरूकता अभियान में साथ आए और अपने दांतों को मजबूत एवं रोग मुक्त बनाएं क्योंकि स्वस्त मुँह है सेहत का आधार । आपको बता दें कि सिटी डेंटल हॉस्पिटल कोरबा सिटी डेंटल में दंत चिकित्सा में सबसे भरोसेमंद अस्पतालों में से एक है और इसके माध्यम से हजारों मरीजों के दांतों का इलाज हो चुका है। यह संस्थान दंत चिकित्सा के प्रति जागरूकता के लिए हमेशा सक्रिय रहा है ढ्ढ डॉ. सरफराज ने बताया की भारत में दंत चिकित्सा एवं मुख स्वास्थ्य की जागरूकता बहुत कम है और इसको बढ़ावा मिलना चाहिए। मुंह का स्वास्थ्य ठीक न होने की वजह से कई बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है। दांतों की सफाई को नजरअंदाज करने से दांतों में सड़न पायरिया यहां तक की मुंह के कैंसर का खतरा भी बढ़ सकता है। इसलिए जरूरी है कि हम दंत चिकित्सा एवं ओरल हाइजीन के लिए जागरूक रहें, ताकि हम इस भाग दौड़ वाली जिंदगी में बेहतर स्वास्थ्य का लाभ उठा सके। उन्होंने बताया कि विदेशों में भारत के मुकाबले दंत चिकित्सा के प्रति काफी ज्यादा जागरूकता है और वह चाहते हैं कि हर स्तर पर आगे रहने वाले भारतीय दंत स्वास्थ्य जागरूकता में भी आगे आए ढ्ढ इस प्रेसवार्ता के दौरान डॉ. आबिद , डॉ. सोहेल , डॉ. तान्या एवं डॉ स्वागता रॉय मौजूद रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur