अम्बिकापुर 03 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। सामाजिक संस्था अनोखी सोच द्वारा बुधवार को दीपावली पर्व पर जरूरतमंदों के बीच खुशियां बांटी है। एक तबका जो गरीब वर्ग के हैं वे दीपावली पर्व गरीबी के कारण नहीं मना पाते हैं। ऐसे परिवार और लोगों को संस्था द्वारा चिन्हित करके कुल 300 से ऊपर के पैकेट वितरण किए गया। जिसमें मिठाई , पटाखे, दिये, तेल- बत्ती, लाई, बतासे व लक्ष्मी पूजन की सामग्री का वितरण किया गया। संस्था द्वारा गरीब व जरूरतमंद परिवार के साथ-साथ एमएसवीपी बालिकागृह में जाकर पैकेट का वितरण किया गया। इस सेवाभाव के दौरान संस्था के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश साहु के साथ सभी सदस्य पंकज चौधरी, अभय साहू, मोती ताम्रकार, विशाल साहू, भोला रक्शेल, सुनील साहू, संजू, रूपेश बेहेरा, नीरज, बजरंग, विक्की केशरी, सतीश, मिट्ठू अग्रवाल, निशांत, सत्यम, प्रदीप, रामकेवल, विकाश, मिथलेश, रोहित, बिट्टू मिश्रा, बनाफर राम, डबलू , मुनेश्वर साहु, लालजी, विमल सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur