की दी सौगात,खरमोरा से दादर चौक तक बनेगी बीटी सडक¸
कोरबा , 02 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। कोरबा निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 31 को 02 करोड़ 06 लाख रुपए के विकास कार्यो की सौगात मिली । राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने विकास कार्यो का भूमिपूजन किया और कार्यो का शुभारंभ कराया। विकास कार्यों के तहत बीटी रोड का निर्माण, सामुदायिक भवन व पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य भी शामिल हैं। भूमिपूजन कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर राजकिशोर प्रसाद ने की। विशिष्ट अतिथि निगम के सभापति श्यामसुंदर सोनी, ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, एमआईसी सदस्य, पार्षद व एल्डरमैन रहे। वार्ड क्रमांक 31 खरमोरा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से दादर चौक तक 01 करोड 86 लाख की लागत से बीटी रोड का निर्माण कार्य कराया जाना हैं। इसी वार्ड में ही कुम्हार मोहल्ला दादर खुर्द में राजस्व मंत्री के विधायक मद से 13 लाख 9 हजार की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य और तालाब से मुक्तिधाम तक 07 लाख 34 हजार की लागत से पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य शुरू हुआ है। इन्हीं कार्यों का भूमिपूजन किया गया। इस मौके पर एमआईसी सदस्य संतोष राठौर,पालूराम साहू,पार्षद अनिता यादव,एल्डरमैन आरिफ खान,कांग्रेस उपाध्यक्ष ठाकुर अवधेश सिंह,पूर्व पार्षद सुकुंदी राम यादव,अरुण यादव,निगम के कार्यपालन अभियंता आरके माहेश्वरी,सहायक अभियंता प्रकाश चन्द्रा,राहुल मिश्रा,गोयल सिंह विमल,बिसाहू कुम्हार,संतोष थवाईत,मंगलू यादव,हरिराम पटेल,राजकुमार प्रजापति,उारा देवी कुम्भकार समेत अन्य मौजूद रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur