कोरबा, 31 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। बीती रात चोरों ने कोसा बाड़ी क्षेत्र में स्थित ढीलू मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर एंड एसेसरीज और राधिका ज्वेलर्स में धावा बोलते हुए मोबाइल रिपेयरिंग दुकान से चोरों ने लगभग 3 लाख रुपए कीमती मोबाइल की चोरी कर ली ढ्ढ वही राधिका ज्वेलर्स में चोरों को सफलता नहीं मिली ढ्ढ रामपुर चौकी के कुछ ही दूरी में स्थित इन दो दुकानों से चोरी होना कहीं ना कहीं पुलिस पेट्रोलिंग गस्त पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया हैं ढ्ढ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देर रात तक कोसा बाड़ी चौक और निहारिका चौक पर पुलिस के जवान तैनात रहते हैं ,इसके बावजूद चोरी होना समझ से परे हैं। जानकारी के अनुसार कोसा बाड़ी चौक पर संचालित राधिका ज्वेलर्स में बीती रात चोरी का असफल प्रयास किया गया। यहां लगे सीसीटीवी कैमरे मे एक अज्ञात युवक की हरकत कैद हुई , जो मुख्य द्वार पर लगे ताला को तोडने के बाद शटर खोलने का प्रयास करते दिख रहा है। ज्वेलर्स संचालक शेखर सोनी ने बताया कि उनके शॉप में चोरी का असफल प्रयास किया गया है। चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि मुख्य मार्ग से लगे दुकान भी निशाने पर हैं। रात करीब डेढ़ बजे चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक से सीसीटीवी कैमरे में एक अज्ञात युवक का चेहरा कैद हुआ है। सुबह दुकान पहुंचने पर ताला टूटा होना पाए जाने पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाने पर इसकी जानकारी हुई।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur