कोरबा, 29 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। कोविड संक्रमण की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए शासन के निर्देशानुसार जिले में स्वास्थ्य संसाधनों की उपलधता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर संजीव झा ने मेडिकल कॉलेज संबद्ध जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। वही उन्होंने अस्पताल परिसर में नवनिर्मित 20 बिस्तर के कोविड वार्ड में उपलध सुविधाओं का लिया जायजा , साथ ही कोविड से निपटने जिले में उपलध मेडिकल स्टाफ, ऑक्सीजन सप्लाई, लॉजिस्टिक, आईसोलेशन वार्ड सहित कोविड के इलाज में जरूरी दवाइयों की उपलधता के बारे में सीएमएचओ डॉ. एस.एन. केसरी से जानकारी ली। कलेक्टर श्री झा ने निरीक्षण के दौरान कहा कि कोविड संक्रमण की संभावित स्थिति से निपटने के लिए जिले में पर्याप्त स्वास्थ्य संसाधन मौजूद है। शासन के निर्देशानुसार प्रोटोकॉल के अनुसार सभी दवाइयां उपलध है। पर्याप्त मात्रा में जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर भी उपलध है। वर्तमान में जिले में कोविड संक्रमण की स्थिति नहीं है। कलेक्टर ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आने वाले किसी भी चुनौतियों के लिए सभी तैयारियां सुनिश्चित की जा रही है , साथ ही शासन के निर्देशानुसार सभी स्वास्थ्य सुविधाएं लगातार विकसित की जा रहीं हैं। कलेक्टर ने 20 बिस्तर के कोविड वार्ड के निरीक्षण के दौरान वार्ड में बिजली,पानी,सफाई एवं अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। वही उन्होंने परिसर में निर्मित पीएसए ऑक्सीजन प्लांट से कोविड वार्ड में ऑक्सीजन सप्लाई सुनिश्चित करने के दिशा में तेजी से काम करने के निर्देश सिविल सर्जन एवं अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर प्रदीप साहू,नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय सहित मेडिकल कॉलेज और स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur