कोरबा, 27 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)।पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा ईश्वर द्विवेदी के मार्गदर्शन पर कोरबा जिले में ऑपरेशन निजात अभियान चलाया जा रहा है । जिसके अंतर्गत जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को अवैध शराब, गांजा,जुआ, सट्टा के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तारतम्य में पाली थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव को पेट्रोलिंग एवं देहात भ्रमण के दौरान मुखबीर के जरिए सूचना मिली कि ग्राम पंचायत पौड़ी के मोहल्ले में 01 युवक के द्वारा अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री कर रहा है ढ्ढ पाली पुलिस द्वारा मौके पर जाकर मुखबिर के द्वारा बताए हुलिया अनुसार युवक को पकड़ा गया, जिस पर आरोपी पवन साहू निवासी पोड़ी अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब रख कर बिक्री कर रहा था। घटना स्थान पर दबिश देकर मौके पर पवन साहू को शराब बेचते पाया गया, जिसके पास जरकन में 13 लीटर भरा हुआ कच्चे महुआ शराब जत किए गए। अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम का उल्लंघन करने पाए जाने पर विधिवत आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध न्यायिक रिमांड तैयार कर मान. न्यायालय पेश किया गया ।उपरोक्त कार्यवाही में पाली थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में एस आई महेंद्र पांडे प्रधान ईश्वर राजपूत , आरक्षक गीतेश देवांगन, आदि का सक्रिय भूमिका रही।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur