अम्बिकापुर 02 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। बलराजपुर जिले के ग्रामपंचायत महादेवपुर में पंडो समाज के एक मृत्यु भोज कार्यक्रम में जन जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। समाज सेवी उदय पण्डो द्वारा उपस्थित विशेष पिछड़ी जनजाति पण्डो परिवारों एवं दूर-दूर से आए समाज के पदाधिकारियों से वर्तमान में चल रही शासन की योजनाओं को लेकर चर्चा की गई। शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने के बारे में बताया गया। पंडो समाज के लोगों को अगर किसी तरह की कोई परेशानी है तो उसे गंभीरता से सुना गया और समस्या को निराकरण के प्रति जोर दिया गया। इस दौरान समाज के लोगों से नशा नहीं करने को लेकर चर्चा किया गया। संस्कृति रिति-रिवाजों देवी-देवताओं के नाम पर हमारे समाज में बहुत शराब सेवन करने का काम किया जाता है इसके संबंध में विशेष रूप से चर्चा किया गया और परंपराओं के नाम पर नशा करने को लेकर प्रतिबंध लगाने के लिए अपील किया गया। वहीं बीमार पडऩे पर समय से सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने के लिए बताया गया। झाड़-फूंक में समय बर्बाद न करें। वर्तमान में शासन द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं को लाभ लेने हेतु समझाया गया। विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों को आधार कार्ड, राशनकार्ड,जाब कार्ड , आयुष्मान कार्ड इत्यादि बनवाने के लिए बताया गया। जन जागरूकता शिविर में विशेष पिछड़ी जनजाति के प्रदेश सचिव देवचंद राम पण्डो, डॉ. योगेश कालकोंडे, डॉ. चैतन्य मलिक, जिला अध्यक्ष नंदकेश्वर पण्डो, ब्लाक अध्यक्ष लल्लू पण्डो, बंधु पण्डो, रामप्यारे पण्डो बीडीसी, मंधारी पण्डो सरपंच प्रतिनिधि, मुना पण्डो सरपंच प्रतिनिधि, श्यामलाल पण्डो एवं ज्यादा संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur