Breaking News

मनेंद्रगढ़@केल्हारी वन विभाग विश्राम गृह में सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ का एमसीबी जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुआ

Share


जिला अध्यक्ष मोहम्मद शकील अंसारी एवं जिला महामंत्री रजनीश श्रीवास्तव जी को जिम्मेदारी दी गई

मनेंद्रगढ़, , 25 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। जानकारी के अनुसार प्रदेश उपाध्यक्ष डी सी बघेल के मार्गदर्शन में केल्हारी विश्राम गृह में बैठक रखी गई जिसमें सर्वसम्मति से मोहम्मद शकील अंसारी को एमसीबी का जिला अध्यक्ष एवं रजनीश श्रीवास्तव जी को जिला महामंत्री का दायित्व दिया गया साथ ही संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार भगवान सिंह को जिला उपाध्यक्ष राकेश सोनी को जिला मिडिया प्रभारी श्री इसनू यादव तथा तहसील केलहारी प्रभारी फैजान अख्तर एवं मनेन्द्रगढ़ लाक अध्यक्ष राकेश बंसल को जिम्मेदारी दीं गई. बैठक मे सर्व प्रथम भारत माता की प्रतिमा मे पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. तथा पत्रकार फंड की बात रखी गई जिसके लिए सभी उपस्थित पत्रकार साथियो ने एक स्वर ने हामी भरी फंड कैसे बनेगा इस पर चर्चा हुआ. निर्वाचत पदाधिकारियो को एक महीने का समय दिया गया है की वे जिला कार्य कार्यकारिणी बना कर प्रदेश कार्य समिति की अवगत कराये. बैठक के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष डी सी बघेल ने अपने उद्बोधन मे कहा की हम सब एक है कोई पदाधिकारी नहीं है और हम सब पदाधिकारी है अपने बिच कभी भी मतभेद ना हो सुख दुख मे हम सब एक दूसरे के साथ है. वही नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष मोहम्मद शकील अंसारी ने कहा की कभी भी हमारे संगठन के साथियो के ऊपर किसी भी प्रकार का कोई मुसीबत होता है तो मै और मेरा पूरा संगठन साथ रहेंगे. साथ ही जल्द ही कोरिया बैकुंठपुर का गठन कर लिया जायेगा. इस बैठक मे वनंचल क्षेत्र एवं चिरमिरी नागपुर मनेन्द्रगढ़ से मनमोहन प्रसाद सांधे वरिष्ठ पत्रकार एवं सरगुजा सम्मभाग के उपाध्यक्ष नथथू प्यासी जनकपुर लाक अध्यक्ष सुनील सिंह ,प्रणव कृष्ण तिवारी ,हनुमान प्रसाद यादव ,जीतेन्द्र गुप्ता ,वरिष्ठ पत्रकार दुर्गा केशरवानी ,वक¸ील अंसारी एवं काफ़ी संख्या मे सद्भाव पत्रकार संघ छाीसगढ़ के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दी।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply