मासूम बच्चों के सिर पर हथोड़े से किया वार, पत्नी को भी मारा, बेटा-बेटी की मौत,
पत्नी गंभीर रूप से घायल,
खुद छठवीं मंजिल से कूदकर दी जान
रायपुर , 01 नवम्बर 2021 (ए)। राजधानी के नया रायपुर के सेक्टर 27 में मंत्रालय में काम करने वाले कर्मचारी ने अपनी पत्नी, बेटी और बेटे पर हथौड़े से वार किया। इस घटना में बेटे और बेटी की मौत हो गई। जबकि पत्नी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक पारिवारिक कलह से परेशान होकर कर्मचारी ने ये कदम उठाया। जानकारी के मुताबिक पंचायत विभाग में काम करने वाले 32 वर्षीय झंकार भास्कर ने पहले अपनी पत्नी पर हथौड़े से वार कर किया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल है। फिर आरोपी ने अपने 3 साल के बेटे एहान भास्कर और 7 वर्षीय बेटी अनीता भास्कर के सिर पर हथौड़ा मारकर उनकी हत्या कर दी। फिर खुद छठवीं मंजिल से कूदकर जान दे दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने महिला सुप्रिता भास्कर को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
रेलवे स्टेशन पर स्टेनो के मौत से जुड़ा है मामला
पिछले महीने रायपुर के रेलवे स्टेशन में मंत्रालय के एक कर्मचारी संतोष कंवर की कार के अंदर लाश मिली थी। वह झंकार का ही सहकर्मी था। झंकार के साथ संतोष पिकनिक मनाने बिलासपुर गया हुआ था। जब यह लोग रायपुर लौटे तो संतोष ने अपनी कार के स्टेशन में पार्क की और यही आराम करने लगा, कुछ ही देर में संतोष की मौत हो गई थी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur