कोरबा@रेत तस्करों पर कोतवाली पुलिस का शिकंजा, एफआईआर के बाद अब होगी कार्यवाही

Share


कोरबा, 21 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। कोरबा जिले के प्रमुख रेत घाट को खनिज विभाग के स्वीकृति न मिलने के अभाव में रेत घाटों को बंद कर रखा गया है। ऐसे में रेत तस्कर मौके का फायदा उठाते हुए रात के अंधेरे में अवैध रेत उत्खनन को जमकर अंजाम दे रहे हैं। रेत तस्कर खनिज विभाग की आंखों में धूल झोंककर लगातार रात के अंधेरे में मोती सागर पारा, गेरवाघाट, डेंगू नाला सहित अन्य घाटों में घुसकर बड़े पैमाने पर रेत की चोरी कर रहे हैं और पूरे शहर में बेच रहे हैं एवं शहर में ऊंचे दामों में बेचकर अवैध कारोबार से रेत तस्कर मालामाल हो रहे हैं। खनिज विभाग द्वारा कार्यवाही के नाम पर महज खानापूर्ति की जा रही है वहीँ चौक चौराहों पर पुलिस भी कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति कर रही है । रेत तस्कर द्वारा लगातार शहर के मोती सागर पर स्थित घाट में घुसकर जमकर रेत की निकासी की जा रही थी, जिससे तस्करों ने कब्र को ही तोड़ डाला । लोगों ने विरोध किया तो रेत तस्करों की करतूत का पता नगर कोतवाल रूपक शर्मा को चला तो वे तत्काल दलबल सहित मौके पर पहुंचे , जहां का हाल देखकर वे भी दंग रह गए। कब्र तोड़कर आमजन की भावना से खिलवाड़ मानकर रेत तस्करों पर तत्काल एफआईआर लिया गया जिससे जल्द मामले में कार्यवाही होने की संभावना है ।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply