रायपुर@क्या कांग्रेस छोड़ सकते हैं सिंहदेव!

Share


बोले सीएम बघेल-मीडिया बातें घुमा रही
रायपुर,20 दिसम्बर 2022(ए)।
सूरजपुर में टीएस सिंहदेव के एक बयान पर प्रदेश में बवाल मचा हुआ है। सिंहदेव ने कल कहा था कि वो कार्यकर्ताओं से पूछकर भविष्य का फैसला करेंगे। इस बयान के बाद से सत्ते के गलियारे में कयासों का बाजार गर्म हो चला है।
इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। मुख्यमंत्री ने हल्के फुल्के अंदाज में कहा है कि उन्होंने चुनाव लड़ने को लेकर अपने कार्यकर्ताओं से पूछने की बात कही है, लेकिन मीडिया में ये बातें घुमायी जा रही है।मुख्यमंत्री ने बगल में खड़े प्रेमसाय सिंह की तरफ इशारा करते हुए कहा कि प्रेमसाय सिंह उनसे भी सीनियर हैं, लेकिन वो कार्यकर्ता से पूछते हैं। मैं भी चुनाव लडूंगा, तो कार्यकर्ताओं से पुछूंगा, कि चुनाव लड़ना है या नहीं। मुख्यमंत्री बीजेपी की तरफ से आये बयान पर भी भाजपा पर निशाना साधा।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply