Breaking News

सूरजपुर@संसदीय सचिव ने राष्ट्रीय एकता दिवस की दिलाई शपथ

Share

सूरजपुर 01 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर इकाई स्तर पर 10 दिवसीय विभिन्न खेलकूद, वाद-विवाद, चित्र कला एवं अन्य प्रतियोगिताओ में पुलिस के जवान सहित बालक-बालिकाओं द्वारा भाग लिया गया। जिसका 31 दिसम्बर राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर समापन कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने बताया कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी एवं प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की स्मृति में आयोजित की गई कार्यक्रम के माध्यम से बालक-बालिकाओं एवं युवा-युवतियों को मजबूत राष्ट्र निर्माण के प्रति प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान भटगांव विधायक व संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े ने समस्त अधिकारी, कर्मचारियों को सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाते हुए राष्ट्र की एकता, अखंडता व सुरक्षा बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। समापन कार्यक्रम में विभिन्न खेलकूद, फुटबाल, बॉलीबाल, कबड्डी, वाद-विवाद, चित्रकला एवं अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बालक-बालिकाओं को संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े, कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव के द्वारा सम्मानित कर पुरस्कृत किया गया। जिले में शहीद पुलिस परिवार के परिजन महिला आरक्षक सरीता कुजूर एवं श्रीमती उषा किण्डो को साल-श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। आभार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व मंच का संचालन एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के द्वारा किया गया।
इस दौरान श्री अभिलाष, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह, एसडीओपी एसडीएम रवि सिंह, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे, थाना प्रभारी दीपक पासवान, सुभाष कुजूर, चौकी प्रभारी संजय सिंह, संजय गोस्वामी, पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी, खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चे मौजूद रहे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply