कोरबा, 18 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को लेकर अपशद कहे जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में उनका विरोध कर रही है । इसी कड़ी में जिला भाजपा कार्यकर्ताओं ने टीपी नगर चौक पर विरोध प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्री का पुतला जलाकर अपना विरोध जताया । भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि वह पाकिस्तान की निंदा करते हैं, इस प्रकार से हमारे देश के प्रधानमंत्री को लेकर जो बातें कही गई वह बर्दाश्त के काबिल नहीं है । इस मौके पर पूर्व संसदीय सचिव लखन लाल देवांगन ,पूर्व महापौर जागेश लांबा ,भाजपा जिला कोषाध्यक्ष गोपाल मोदी ,महामंत्री संतोष देवांगन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मंजू सिंह, सुमन सोनी कोसा बाड़ी मंडल अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा समेत बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur