Breaking News

कोरबा@पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने प्रदेश सरकार के द्वारा गौरव दिवस मनाए जाने पर लगाए गंभीर आरोप

Share


कोरबा, 17 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। भाजपा सरकार में रहे पूर्व प्रभारी मंत्री अमर अग्रवाल ने कोरबा तिलक भवन में प्रेसवार्ता के दौरान कहा के 17 दिसंबर को प्रदेश सरकार के 04 वर्ष कार्यकाल के पूरे होने पर मनाया जा रहा गौरव दिवस समझ से परे है । क्योंकि इस कांग्रेस की सरकार ने बिगत 04 सालों में ऐसा कोई कार्य नहीं किया के प्रदेश की जनता उनके कार्यों पर गौरान्वित महसूस करें । यदि इन 04 सालों में कुछ कार्य किया गया है तो वो है भ्रस्टाचार, आपराधिक घटनाये, जमीनों की हेराफेरी ,खनिज कि अफरातफरी को अत्यधिक बढ़ावा देने का काम किया है । प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि जिस सरकार में गुंडा,माफिया राज और भ्रष्टाचार खतरे के निशान के ऊपर बह रहा हो,वह सरकार गौरव दिवस मना रही है जबकि इनको हाथ जोड़कर जनता से माफी मांगना चाहिए। वही उन्होंने जनता से किए गए वादे पूरे नहीं किए हैं । शराबबंदी के नाम पर झूठ बोला गया है । प्रदेश की महिलाओं से भी वादाखिलाफी की है । आत्म निर्भर के रूप में काम कर रही महिलाओं से रेडी टू ईट का काम छीन कर बीज निगम को दे दिया गया, क्योंकि अग्नि चंद्राकर,सूर्यकांत तिवारी के ससुर है और सरकार के लिए वसूली करने का काम करते हैं,जीता जागता उदाहरण जनता के सामने पेश है जब प्रदेश के आईएएस अधिकारी जेल में है उनके साथ माफियाओं सहित अन्य अधिकारियों की एक सौ 52 करोड़ की संपçा अटैच हुई है जो प्रमाणित हो चुका है,वही 04 साल में सरकार 55 हजार करोड़ के कर्ज में है । उन्होंने बताया कि प्रदेश में खुलेआम गुंडा,माफिया राज चल रहा है । छाीसगढ़ में जमीनें उड़ रही है,खुले आम चाकू,बंदूकें चलती है,कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है । वहीं प्रदेश के राजस्व मंत्री द्वारा कोरबा कलेक्टर के लिए दी गई धमकी पर उन्होंने कहा कि मैं जब भी कोरबा आता हूं उनका कलेक्टर से विवाद सुनने को मिलता है,ऐसे में हमारी राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को सलाह है कि वे अधिकारियों से सामंजस्य बना लें और यदि उनकी नहीं चलती है तो वे मुख्यमंत्री से सामंजस्य बना ले। वही प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल से चिटफंड कंपनी के संबंध में पूछे गए सवाल पर के पूर्व में आपके सरकार के कार्यकाल में चिटफंड कंपनी के 375 प्रकरण एवं 06 हजार करोड़ रुपए का प्रदेश में चिटफंड का खेल हुआ है या नहीं। जिसके जवाब में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने जवाब देने के बजाय सवालों को घुमाते हुए टाल गए, जबकि प्रेस विज्ञप्ति में चिटफंड के संबंध में लिखा गया है,उसके अनुसार पूर्व की सरकार के कार्यकाल में चिटफंड कंपनी ने लोगों के 06 करोड़ रुपये निवेश कर रफूचक्कर हो गए है,तो फिर इसके लिए जिम्मेदार कौन है। अब प्रश्न यहाँ पर यह है के चिटफंड का खेल पूर्व सरकार के कार्यकाल में हुआ है तो क्यों जवाब वर्तमान सरकार से मांगा जा रहा है ।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply