Breaking News

बैकुण्ठपुर@माध्यमिक शाला अमहर के विद्यार्थियों ने सारासोर का किया शैक्षणिक भ्रमण

Share


शिक्षकों के मार्गदर्शन में प्राप्त किया भौगोलिक ज्ञान एवं लिया वन भोज का आनंद
बैकुण्ठपुर 17 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के बैकुंठपुर विकासखंड अंतर्गत माध्यमिक शाला अमहर के विद्यार्थियों ने सूरजपुर जिले में महान नदी के तट पर स्थित दर्शनीय स्थल सारासोर का शैक्षणिक भ्रमण किया। सारासोर वस्तुतः महान नदी के तट पर पहाडि़यों के बीच मनोरम छटा लिए सूरजपुर जिले का एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। जो कि भैयाथान प्रतापपुर मुख्य मार्ग से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। महान नदी का चौड़ा पाट एवं पहाड़ी पर स्थित शिवालय तथा मंदिरों से इस स्थल की छटा अलौकिक है। जहां माध्यमिक शाला अमहर के विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण के लिए विद्यालय के शिक्षकों द्वारा ले जाया गया था। विद्यार्थियों को महान नदी के उद्गम, उसके प्रवाह और रेणुका नदी से उसके मिलन को अवगत कराया गया, क्षेत्र की भौगोलिक जानकारी दी गई, प्रकृति और प्राकृतिक वातावरण से साक्षात्कार कराया गया। वहीं तट पर वनभोज का भी आनंद सभी ने मिलकर लिया। विद्यालय के शैक्षणिक भ्रमण के इस आयोजन के सूत्रधार और कर्ता-धर्ता विद्यालय के प्रधान पाठक श्री कृपा शंकर तिवारी एवं उनके सहयोगी शिक्षक श्री अशोक कुमार शर्मा तथा आशीष जायसवाल रहे।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply