रायपुर ,15 दिसंबर 2022 (ए)। राजधानी के विधानसभा थाना क्षेत्र के पास सड्डू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से लापता 8 वर्षीय बालिका की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पड़ोसी ने दुष्कर्म के बाद बालिका की हत्या कर दी थी। इसके बाद बच्ची के शव को कॉलोनी के ही पीछे मैदान में फेंक दिया था। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया है।
बीते बुधवार 7 दिसम्बर को बीएसयूपी कॉलोनी से 8 वर्षीय बालिका बहन के साथ खेल रही थी। कुछ देर बाद जब परिजन उसे देखने निकले तो वो गायब थी। इसके बाद आसपास के घरों में परिजनों ने काफी तलाश की। तलाशी के बाद बजी जब बालिका नहीं मिली तो परिजनों ने इसकी शिकायत विधानसभा थाने में दर्ज कराई।
शिकायत के बाद से ही पुलिस बच्ची की तलाश में जुटी हुई थी। वहीं मंगलवार की रात 10 बजे के करीब बीएसयूपी कॉलोनी से लगे एक खाली मैदान में बच्ची का शव मिला। घटना की सूचना के बाद मौके पर शहर एएसपी सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए है। पुलिस ने मामले की जाँच के बाद इस मामले में 14 वर्षीय आरोपी को पकड़ा गया। पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा करेगी।
आरोपी को सीन ऑफ़फ क्राइम के लिए घटनास्थल ले जाना पड़ा महंगा,
नाराज लोगों ने आरोपी के साथ ही पुलिस पार्टी पर किया हमला
सड्डू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में 8 साल की बच्ची से रेप और मर्डर करने के आरोपी नाबालिग को लेकर जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो सीन ऑफ़ क्राइम के दौरान लोगों ने आरोपी के ऊपर हमला कर दिया, इस दौरान बीच-बचाव कर रही पुलिस पार्टी के ऊपर भी यहां के लोगों ने हमले की कोशिश की। किसी तरह आरोपी को बचाकर पुलिस वहां से लेकर थाने पहुंची।
दरअसल यहां के लोग घटना के खुलासे के बाद से ही आक्रोश जताते हुए आरोपी के परिवार को कॉलोनी से हटाने की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे थे। इसी बीच पुलिस की टीम बीएसयूपी कॉलोनी में सीन ऑफ क्राइम के दौरान आरोपी के साथ उसके घर की तलाशी लेने पहुंच गई। यहां सड्डू कॉलोनी निवासी आक्रोशित महिला-पुरुषों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। लोगों ने पुलिस पार्टी की गाड़ी के आगे बाइक गिराकर रास्ता रोका। पुलिस ने किसी तरह आरोपी को हमले से बचाया और वहां में लेकर यहां से निकल गई।
Check Also
कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?
Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur