रायपुर ,10 दिसम्बर 2022 (ए)। गोलबाजार पुलिस ने कैनन ब्रांड के नकली सामान बेचने वालों पर छापेमार कार्रवाई की है। इलेक्ट्रॉनिक समान बेचने वाले मिलेनियम प्लाजा, आईटी मॉल, साक्षी कंप्यूटर सर्विस, गर्ग इंटरप्राइजेज में पुलिस ने छापामार कार्रवाई की।
पुलिस ने इन दुकानों में प्रिंटर में लगने वाले कैनन ब्रांड के 73 बॉक्स टोनर इंक जब्त किया है। इसके साथ ही लाखों का सामान जप्त किया गया। तीन दुकानदारों सौरभ नाहटा, गजेंद्र सिंह राजावत और विकास अग्रवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक सीएक्सआई कन्सलटेन्ट इंडिया प्राईवेट लिमिटेड के आपरेशन मैनेजर एवं जांच अधिकारी मुजीब खान ने एक लिखित आवेदन दिया था कि मिलेनियम प्लाजा में साक्षी कम्प्यूटर मालिक गजेन्द्र सिंह, आई.टी. मॉल तीसरी मंजिल के मालिक सौरभ नाहटा और मिलेनियम प्लाजा के सामने गर्ग इंटरप्राईजेश का मालिक विकास अग्रवाल कैनन ब्रांड कम्पनी के नकली सामानों को असली बता कर बेच रहे है, जिससे कैनन कम्पनी एवं सरकार को राजस्व की हानि हो रही हैं।
शिकायत के बाद गोलबाजार थाने से एक टीम बनाई गई। टीम ने तीनों दुकान में छापामार कार्रवाई की। इस दौरन 73 नकली बॉक्स टोनर, इंक जब्त किया गया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur