कोरबा, 09 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। यातायात पुलिस कोरबा ने ओवरलोड वाहनों पर सख्ती शुरू कर दी है। शुक्रवार को कटघोरा पाली मार्ग पर 04 ओवरलोड वाहनों पर 28-28 हजार का जुर्माना लगाया गया। वहीं हरदीबाजार क्षेत्र में 02 ओवरलोड वाहनों पर 22-22 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। यह कार्यवाही यातायात उप पुलिस अधीक्षक शिव चरण सिंह परिहार और उनकी टीम ने की। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन में मोटर यान अधिनियम के उल्लंघन करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। शराब पीकर वाहन चलाने, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, लैक फि़ल्म और नो पार्किंग पर खड़ी वाहनो पर भी कार्यवाही की जा रही है। यातायात पुलिस कोरबा ने वाहन क्रमांक ष्टत्र10 क्र6630 चालक पुरुषोाम कंवर, ष्टत्र 12 ख्श्व 8466 चालक रहमत अली, ष्टत्र10 ख्स्न 2488 चालक धनंजय सिंह राजपूत, ष्टत्र10 ख्त्र 3212 चालक शंकर सिंह राजपूत पर 28-28 हजार का जुर्माना लगाया । वहीं वाहन क्रमांक ष्टत्र10ख्त्र5023 चालक इंद्रजीत प्रजापति और ष्टत्र10ख्॥7027 चालक नरेंद्र राज पर 22-22 हजार का जुर्माना लगाया गया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur