Breaking News

रायपुर@सिविल जज के 48 पदों के लिए विज्ञापन जारी

Share


बिना आरक्षण रोस्टर जारी किये निकली भर्ती
रायपुर,09 दिसम्बर 2022(ए)। प्रदेश में आरक्षण को लेकर काफी विवाद हो रहा है। इसी बिच छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सिविल जज के 48 पदों के लिए विज्ञापन जारी कर भर्ती प्रक्रिया निकाली गयी है। इसके लिए आवेदन 12 दिसंबर से जमा करने होंगे। सिविल सेवा के पदों की तरह इस बार भी नहीं बताया गया कि किन-किन वर्गों के लिए कितने पोस्ट आरक्षित रहेंगे। अफसरों का कहना है कि परीक्षा के पहले यह तय कर लिया जाएगा।
बता दे की विज्ञापन जारी होने के बाद से आरक्षित वर्ग के लोगों की चिंता बढ़ गई है। ऐसा इस लिए हुआ है क्योंकि सिविल जज के 48 पदों के लिए जो विज्ञापन जारी हुआ है वो बगैर आरक्षण रोस्टर के जारी हुआ है। ऐसे में आरक्षित वर्ग के लोगों की चिंता बढ़ गई है कि इस बार आरक्षित सीटें होंगी या नहीं। बता दें कि, इससे पहले राज्य सेवा के लिए भी बगैर आरक्षण रोस्टर के विज्ञापन जारी किया गया था।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply