अम्बिकापुर, 08 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। आईजी राम गोपाल गर्ग ने संभाग के जिला अभियोजन व लोक अभियोजन अधिकारियों की दोष मुक्ति प्रकरणों के संबंध में समीक्षा बैठक ली। बैठक में न्यायालय द्वारा अधिकांश प्रकरणों में आरोपियों के दोष मुक्ति होने के कारणों के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में आईजी द्वारा कहा गया कि किसी भी मामलों में प्रकरणों के विवेचकों द्वारा विवेचना में किए जाने वाले त्रुटियों को दूर करने हेतु अभियोजन अधिकारियों को थाना प्रभारी, विवेचकों द्वारा घटना के प्राथमिकी दर्ज करने के दौरान से ही अभियोजन अधिकारियों के सुझाव एवं समीक्षा करते हुए विवेचना करने हेतु निर्देश दिया गया। जिससे आरोपी न्यायालय से विचारणों उपरांत दोष सिद्ध हो सके एवं अपराधी द्वारा किए गए अपराध की समुचित सजा मिल सके। जिससे दोष सिद्ध के प्रकरणों की संख्या में वृद्धि हो सके। बैठक में रेंज के जिलों से आये समस्त जिला अभियोजन अधिकारी मौजूद रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur