लाहिड़ी महाविद्यालय में डाक्टर अम्बेडकर के जीवन दर्शन व विचारों पर व्याख्यान का हुआ आयोजन
मनेंद्रगढ़ 07 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। भारत संविधान के जनक कहे जाने वाले बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के पूण्यतिथि पर शासकीय लाहिड़ी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर के जीवन दर्षन व विचारों पर व्याख्यान का आयोजन कर उनके जीवन पर प्रकाष डाल पुण्य स्मरण किया गया।
भारत रत्न भीमराव अंबेडकर के पूण्य तिथि के अवसर पर लाहड़ी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर रामकिंकर पाण्डेय व विभिन्न विभागों से प्राध्यापक गण उपस्थित रहे। व्याख्यान कार्यक्रम में अतिथियों ने बाबा साहब के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम में राजनीतिशास्त्र विभागीय परिषद के छात्र छात्राओं द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवन और उनके राजनितिक, सामाजिक विचारों पर अपनी बात रखी गई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रामकिंकर पांडे ने उक्त कार्यक्रम में बाबा साहब को याद करते हुए कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण में अम्बेडकर जी का महत्वपूर्ण योगदान है। भारतीय संविधान के निर्माण में उनका अप्रतिम योगदान है वे वंचित, पीडित समुदाय की मुखर आवाज थे। कार्यक्रम में उपस्थित प्राचीन भारतीय इतिहास विभाग व समाजशास्त्र विभाग से विकास खटीक व राम नारायण पनिका द्वारा बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर के विचारों को आत्मसात करने की बात कही गई। हिन्दी विभाग के भागवत जांगड़े ने कहा कि बाबा साहब ने समाज को एक नई दिशा दी है। उनके विचार हमारे लिए आज भी प्रासंगिक हैं। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राजनीति विज्ञान विभाग से डॉ उमाशंकर मिश्र ने कहा कि बाबा साहब के विचार श्मानव मूल्यों के आधार के रूप में हैं, उनका समाज दर्शन मानवता को रास्ता दिखाने वाला है। उनका जीवन संघर्ष हम सबके लिए प्रेरणादायक है। कार्यक्रम का संयोजन राजनीति विज्ञान विभाग परिषद द्वारा किया गया एवं संचालन विभागीय परिषद की सदस्य नीलम सिंह ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग के छात्र-छात्राओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम में श्रीमती अनुराधा सहरिया, गिरीश दास, विजय बघेल, मंजीत सिंह, आदि उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur