पुलिस के सामने बैठकर फोन पर कर रहे थे गाली-गलौज
वीडियो वायरल होते ही एसएसपी ने 2 पुलिसकर्मियों को किया लाइन अटैच
बिलासपुर ,29 अक्टूबर 2021 (ए)। जिस पार्टी की सरकार सत्ता में है, उसी का बोलबालाज्.एक ऐसी ऐठन की कोई भी हमारा बाल बांका भी नहीं कर सकता है। बिलासपुर का सिविल थाना जहां कांग्रेस नेता नवाब मलिक विवेचना कक्ष में ठसन से बैठकर फोन पर किसी से जमकर गाली-गलौच करते हैं। पुलिस चुपचाप बैठकर ये सब सुन रहे हैं। कांग्रेस नेता की दंबगई का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला 24 अक्टूबर का है। मगर वीडियो 28 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जब यह वीडियो एसएसपी दीपक झा के पास पहुंचा, तो तत्काल कार्यवाही करते हुए दोनों पुलिसवालों को लाइन अटैच कर दिया.
पुलिस पर तो कार्रवाई हो गई. मगर कांग्रेस नेता के खिलाफ अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है। एसएसपी कार्यवाही की बात कर रहे हैं।
मगरपारा निवासी एक महिला ने कांग्रेस नेता के खिलाफ जमीन विवाद में धमकी देने की शिकायत सिविल लाइन थाने में की थी। साथ ही पति से भी मारपीट की शिकायत की है। इसमें अकबर खान के गुर्गों द्वारा हमले की बात कही गई है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur