Breaking News

रायपुर@चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार

Share


रायपुर,01 दिसम्बर 2022 (ए)। जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस को चिटफंड कंपनी साईं प्रसाद लिमि. के आरोपी डायरेक्टर शशांक बी भास्कर को गिरफ्तार करने में मिली सफलता। आरोपी डायरेक्टर शशांक बी भापकर को पुणे महाराष्ट्र से किया गया गिरफ्तार। पुलिस टीम द्वारा लगातार 08 दिनों तक पुणे महाराष्ट्र मे कैम्प कर पकड़ा गया। आरोपी डायरेक्टर द्वारा विभिन्न समयावधि में दोगुना राशि देने का झांसा देकर कराया गया था राशि जमा।चौकी लवन में चिटफंड कंपनी के विरुद्ध ₹6,75,058 का एफआईआर किया गया था दर्ज। कलेक्टर कार्यालय में पूरे जिले से इस चिटफंड कंपनी से कुल 21,684 आवेदन में लगभग ₹84,75,30,217 रकम वापसी के लिए किया गया है आवेदन। चिटफंड कंपनीसांई प्रसाद लिमिटेड के विरुद्ध संपूर्ण छत्तीसगढ़ में है कुल 19 एफआईआर दर्ज। आरोपी- शशांक बी. भापकर पिता बाला साहेब बी भापकर उम्र 33 वर्ष निवासी सुकवानी उद्यान इतवारी लिंक रोड चिन्चवुड जिला पुणे महाराष्ट्र।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply