मनेन्द्रगढ़ 19 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। ऐतिहासिक महत्व तो रखता ही है यहाँ अनेक प्रतिभाएं भी हैं इन्हीं में से कलेक्टर बनने की इच्छा रखने वाली आस्था जैन भी हैं जिन्होंने विगत दिवस स्कूल स्तर की शतरंज प्रतियोगिता में सरगुजा संभाग में विजय हासिल की संभाग से पहले वे कोरिया जिले की भी विजेता रहीं।प्राप्त जानकारी के अनुसार विवेक जैन और रश्मि जैन की ज्येष्ठ पुत्री जो आत्मानंद मिडिल स्कूल की कक्षा आठवीं की छात्रा कु.आस्था जैन ने शतरंज की जिला और संभाग स्तर में विजेता रहीं जिसमें संभाग में तीन मैंचों में से तीनों में विजयी रहीं.अध्यक्ष जिला शतरंज संघ,कोरिया शैलेश जैन,कोरिया साहित्य व कला मंच की अनामिका चक्रवर्ती, रितेश श्रीवास्तव, मृत्युन्जय सोनी ने उभरती प्रतिभा को शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur