अम्बिकापुर 29 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा मतदाता जागरूकता अंतर्गत 29 अक्टूबर को आयोजित ऑनलाइन सुपर म्जि में राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर के श्री सागर गुप्ता प्रथम स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में सौम्य गुप्ता द्वितीय और विमलेश कुमार यादव तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के 630 प्रतिभागी शामिल हुए। प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी को 1500 रुपए, द्वितीय स्थान के लिए 1000 रुपए तथा तृतीय स्थान के लिए 500 रुपए के पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पहले से किसी भी प्रकार का रजिस्ट्रेशन करवाने की आवश्यकता नहीं होती है। पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ के फेसबुक एवं ट्विटर हैंडल पर एक लिंक साझा किया जाता है, उस लिंक के माध्यम से सभी मतदाता सुपर म्जि प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur