कोरबा, 25 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। कोरबा में पशुपालकों द्वारा यदि अपने मवेशियों को स्वच्छंद विचरण हेतु सड़कों पर छोडा गया तो उन्हें अब 1000 रूपये का अर्थदण्ड भरना पड़ेगा, इस हेतु पशुपालकों से निगम प्रशासन द्वारा संकल्प पत्र भराए जा रहे हैं तथा उन्हें समझाईश दी जा रही है कि वे अपने मवेशियों को सड़कों पर खुला न छोड़े ढ्ढ सड़क सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी का निर्वहन करें, इसके साथ ही प्रशासन द्वारा पशुपालकों का विस्तृत सर्वे भी कराया जा रहा है। कलेक्टर संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन तथा आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय के दिशा निर्देशन में नगर निगम अमले द्वारा शहर की सड़कों को मवेशीमुक्त करने की दिशा में ठोस कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। सड़कों पर स्वच्छंद विचरण कर दुर्घटना का कारण बनने व आवागमन बाधित कर आमनागरिकों के समक्ष असुविधा की स्थिति पैदा करने वाले आवारा मवेशियों पर नियंत्रण करने व सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के मद्देनजर कलेक्टर संजीव कुमार झा ने इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं तथा कोसाबाड़ी चौक से बुधवारी चौक तक, कोसाबाडी चौक से तानसेन चौक तक तथा तानसेन चौक से जैन मंदिर चौक तक के मुख्य मार्ग को मवेशीमुक्त मार्ग बनाने हेतु निर्देशित किया है।
आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय के दिशा निर्देशन में नगर निगम अमले द्वारा इस पर ठोस कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है, जिसके तहत शहर में स्थित मवेशीपालन बस्तियों को चिन्हित करते हुए मवेशीपालकों का सर्वे कराया जा रहा है तथा उनसे इस आशय का संकल्प पत्र भराया जा रहा है कि वे अपने पालतू मवेशियों को सड़कों, सार्वजनिक स्थानों में स्वच्छंद विचरण हेतु खुला नहीं छोड़ेगे, इसके साथ ही प्रशासन द्वारा इन सड़कों में सूचना बोर्ड भी लगाए जाएंगे, जिसके माध्यम से पशुपालकों को सचेत किया जाएगा कि वे अपने मवेशियों को सड़कों पर खुला न छोड़े अन्यथा 1000 रूपये का अर्थदण्ड भरना पड़ेगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur