- संवाददाता –
कोरबा, २5 नवम्बर 2022(घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा अग्रसेन भवन कटघोरा में सर्व समाज की बैठक लिया गया ढ्ढ इस मौके पर कटघोरा एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी, तहसीलदार के.के.लहरे, नगर पालिका अध्यक्ष, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव लखनपाल, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष व समाजसेवी पवन अग्रवाल के अलावा विभाग के अन्य अधिकारी भी यहां शामिल हुए, जिनसे जिले में चलाए जा रहे निजात अभियान को लेकर चर्चा की गई और अपराध नियंत्रण को लेकर भूमिका निभाने को कहा गया। कटघोरा पुलिस द्वारा आयोजित निजात अभियान के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और समाज सेवी सम्मलित हुए जिसमें कटघोरा मुकुटधर पांडेय महाविद्यालय के छात्र छात्राएं, शिक्षक शिक्षिकाएं तथा कटघोरा नगर और आसपास के इलाकों से निवासी भी शामिल थे । सर्व प्रथम छाीसगढ़ महतारी की चित्र पर ज्योत प्रज्वलित कर राज्य गीत का गायन सभी ने किया। यहां पर बताया गया कि “निजात अभियान” न केवल कोरबा जिले बल्कि पूरे प्रदेश में पुलिस चला रही है। इसके माध्यम से विभिन्न प्रकार के नशे से होने वाले अपराधों के कारण, फैलाव, अपराधिक तत्वों की संलिप्तता और इस दिशा में होने वाले समाधान को लेकर जानकारी दी जा रही है। इसके काफी अच्छे परिणाम क्षेत्र में देखने को मिले हैं। मुख्य रूप से विभिन्न प्रकार के नशों के मामले में सम्यक कार्रवाई पुलिस कर रही है और मादक पदार्थों की धरपकड़ के साथ आरोपियों को जेल भेजने का काम किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह की अगुआई में कोरबा पुलिस द्वारा यह संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि सभ्य समाज में नशे जैसे बुराइयों का कोई स्थान न तो कभी था और न ही है, इसलिए हर स्तर पर इसे हतोत्साहित किया जाना चाहिए। ऐसा होने पर संबंधित तत्वों का मनोबल टूटेगा और वे मुख्यधारा में शामिल होने के लिए मजबूर होंगे। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने सामाजिक बैठक में साइबर क्राइम को लेकर भी चर्चा की। इसके कई पहलुओं की जानकारी दी गई। लोगों से कहा गया कि किसी भी तरह के लुभावने विज्ञापनों के अलावा सोशल साइट पर आने वाली लिंक और बोगस फोन कॉल को इंटरटेन न किया जाए। हमारी सतर्कता से इस प्रकार के अपराध रूक सकते हैं और हम सामूहिक तरीके से साइबर ठगी के काम में लिप्त लोगों के नेटवर्क को ध्वस्त करने में सफल हो सकते हैं। पुलिस के इस प्रयास को लेकर विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों ने संक्षिप्त में अपने विचार रखे और प्रयास की सराहना की।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur